*फिल्म राज़ डर का अक्टूबर तक सिनेमाघरों में होगी रिलीज*
इंदौर
/सिनेमा के इस दौर में आजकल बॉलीवुड की कई फिल्मों को लेकर आए दिन विवाद होते रहते हैं कभी नेपोटिज्म को लेकर तो कोई बड़ी बड़ी फिल्मों को बायकाट करने की मुहिम चला रहा है ऐसे में प्रदेश के कलाकारों द्वारा निर्मित फिल्म राज डर का अक्टूबर तक सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है देखने वाली बात यह है की जहां एक तरफ बड़े बड़े बजट की फिल्मों का दर्शक बॉयकॉट कर रहे हैं वहीं पर क्या प्रदेश के कलाकारों द्वारा निर्मित इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिलेगा बता दें की यह फिल्म कई मायनों में खास है फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर का कहना है कि यह फिल्म एक लड़की की कहानी के ऊपर बेस है फिल्म का थीम हॉरर है लेकिन उसको एक मोटिवेशनल लव स्टोरी बताया जा रहा है
फिल्म के अंदर मुख्य भूमिका में अयान कपूर जागृति शेल्के आकाश मणि शिवहरे पायल राठौर सरिता तिवारी जागृति शर्मा कई कलाकार है कुछ कलाकारों को मुंबई से भी इस फिल्म के अंदर लिया गया है फिल्म की एक और खास बात यह है कि इसका पूरा म्यूजिक इंदौर में रहने
वाले विजय पांचाल ने बना है जो की आंखों से देख नहीं सकते हैं इसके अलावा फिल्म के गाने जिन गायको द्वारा गाए गए हैं वह भी इंदौर से ही है जिसमें विष्णु दांगी
अंकिता मिश्रा पायल प्रजापति समीक्षा सिंह और नूपुर कौशल है लिरिक्स और कंपोजिशन प्रकाश मदन मंडल के द्वारा किया गया है बताया जा रहा है कि यह फिल्म काफी हटके इसलिए है क्योंकि बाकी हॉरर फिल्मों की तरह इसकी स्टोरी किसी डरावनी घटना पर नहीं बल्कि एक लड़की जब समाज से बहिष्कृत कर दी जाती है तो उसके जीवन में किस तरह का संघर्ष होता है और किस तरह एक हारी हुई जिंदगी को जीत कर वह समाज के लिए एक प्रेरणा बन जाती है स्टोरी
काफी दिलचस्प है दर्शकों को इस फिल्म में काफी कुछ नया अनुभव करने को मिलेगा फिल्म के मेकर्स का कहना है कि इस फिल्म को पूरी टीम ने काफी शिद्दत मेहनत और लगन से बनाया है और हमें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों का पूरा समर्थन और प्यार इस फिल्म को मिलेगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें