नगर से लाखों ऐडवांस लेकर भागी सस्ते सामान, दामों की दुकान लोगों का हंगामा - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 9 अगस्त 2022

नगर से लाखों ऐडवांस लेकर भागी सस्ते सामान, दामों की दुकान लोगों का हंगामा


गंज बासौदा 
गंजबासोदा  मे सस्ते माल की दुकान विगत 2 माह से पोस्टर ऐलाऊंस कर सस्ता माल बैच रही थी लोगों से ऐडवांस भी लिए आज जब 2 दिन से दुकान मे ताले डले मएमजी ट्रेडर्स पर पब्लिक का हंगामा विगत 2 दिन से ट्रेडर्स का शो रूम और गो डाउन पर ताले डले होने से जनता को पैसे लूट लूटकर भागने का अंदेशा...
 गौरतलब है कि 8-10 साउथ इंडियन लोगों द्वारा न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल के समीप किराए की दुकान लेकर एम जी ट्रेडर्स नाम से जनता को 45% डिस्काउंट पर घरेलु सामान बुकिंग ििले तो भड़क गई जनता अमाउंट पर 10-12 दिन में delivery करने का भरोसा दिया गया था। जिसके चलते नगर के कई लोगों ने बुकिंग अमाउंट जमा कर दी थी।  जो लगभग कुल राशि 40 से 50 लाख बताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज