राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तहसील में
नामदेव समाज का हुआ सम्मान समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम में कई बिंदुओं पर सामाजिक परिचर्चा हुई नरसिंहगढ़ नामदेव समाज के द्वारा राजगढ़ जिला अध्यक्ष गोपाल नामदेव के समस्त जिले के पदाधिकारी
खिलचीपुर समाज अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद नामदेव राजगढ़ के कार्य प्रभारी प्रमोद नामदेव ब्यावरा किशोर नामदेव पचोर राधेश्याम नामदेव छापीहेड़ा नंदकिशोर जी नामदेव सुठालिया से कामेश नामदेव खुजनेर से योगेश नामदेव जीरापुर से पंकज नामदेव एवं जिले की सभी
से राजगढ़ जिले से पधारे समाज बंधुओं एवं मातृ शक्तियों का जोरदार स्वागत सत्कार किया गया एवं नरसिंहगढ़
समाज द्वारा जिले से पधारे सभी पदाधिकारियों मात्र शक्तियों को अभिनंदन पत्र से नवाजा गया समाज की परिचर्चा उपरांत साहभोज का कार्यक्रम रखा गया मिनी कश्मीर कहलाने वाले नरसिंहगढ़ में बड़े महादेव मंदिर पर यह कार्यक्रम संपन्न हुआ राजगढ़ जिला अध्यक्ष गोपाल नामदेव एवं उनकी समस्त टीम द्वारा आभार ब्यक्त किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें