विदिशा
शासन प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुये केंद्रीय विध्यालय ने किया परीक्षा का आयोजन
वारिश के कारण क ई छात्र रहे वंचित सभी ग्रीन वैली स्कूल सिरोंज के छात्र हैं आज सीबीएससी 12th एवं 10th क्लास का सप्लीमेंट्री का पेपर केंद्रीय विद्यालय सांची रोड विदिशा में था,
कलेक्टर विदिशा के द्वारा दिनांक 23/08/2022 को सभी नोटिफिकेशन जारी कर शासकीय एवं अशासकीय केंद्रीय, सीबीएससी,विद्यालयों का अवकाश घोषित किया गया था, परंतु कलेक्टर महोदय के अवकाश को न मानते हुए केंद्रीय विद्यालय सांची रोड विदिशा में आज 23 अगस्त 2022 को परीक्षा आयोजित की गई,
हम छात्रों को फोन से संपर्क करने पर बताया गया कि परीक्षा नहीं रुकेगी परीक्षा होगी,तब हम छात्रों ने सिरोंज से विदिशा जाने की भरपूर कोशिश की परंतु विदिशा के रास्ते में बैश नदी पड़ती है उसके पुल पर पानी होने के कारण विदिशा परीक्षा देने नहीं जा सके, कलेक्ट विदिशा एवं परीक्षा प्रबंधन सी.बी.एस.सी .से अनुरोध के बाबजूद भी परीक्षा कराई गई
छात्रों की मांग लोगों को एक मौका और दिया जाए परीक्षा छात्रों की साल बर्बाद ना हो परीक्षा देने से वंचित रह गए छात्रों के नाम इस प्रकार हैं Class =10 CBSC se उमेर खान, सुमित साहू, आकाश शर्मा ,यश साहू,नमन शर्मा,मंथन सोनी,नीतीश जादौन
Class12 सोहैल खान, फलक अहमद, ममता पराशर, मंजीत सेंगर,
प्रेषक- मंजीत सेंगर पुत्र मुकेश सेंगर
निवासी आनंदपुर तहसील लटेरी,जिला विदिशा
Mob. 9893259072, 7067739204
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें