पंचायत सचिव न होने से शासकीय सुविधाओं से वंचित ग्राम पंचायत - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 2 अगस्त 2022

पंचायत सचिव न होने से शासकीय सुविधाओं से वंचित ग्राम पंचायत

गंजबासोदा नगर से सटी ग्राम पंचायत हरदूखेड़ी वेहलोट न सचिव है न काम हो रहे लाखो के गबन के आरोपी को पंचायत मे लगा रखा था प्रशासन ने जांच के नाम पर भी लीपापोची परेशान जनता यहां तक की शमशान घाट का ही खा गये चारों तरफ पानी ही पानी सरपंच अशोक पटेल की माने तो जनता परेशान हे पंचायत मे कोई काम नहीं हो रहे 
सवा महीना बाद भी कोई स्थाई सचिव ग्राम पंचायत हरदूखेड़ी में नहीं ले रहे प्रभार,,,,प्रशासनिक अक्षमता को उजागर करता 
आज ग्राम पंचायत हरदूखेड़ी के नवनिर्वाचित सरपंच द्वारा 

बताया गया कि पिछले सभा महीने से ग्राम पंचायत में स्थाई सचिव के प्रभार ना होने से हमारे ग्रामवासी बहुत परेशान हैं और ग्राम के अंदर कीचड़ ,,पानी निकासी,, लाइट की समस्या ,,नल जल समस्या ,, श्मशान घाट पर पानी का अतिक्रमण ,,,और राशन से संबंधित खगन पर्ची तथा कई प्रकार की ऐसी गंभीर समस्या है जिसका निराकरण करने में वर्तमान सरपंच को बहुत परेशानी हो रही है क्योंकि वर्तमान सचिव के समय अभाव के कारण समय नहीं दे पा रहे हैं और उनके पास 3 पंचायत हैं इसलिए ग्राम पंचायत हरदूखेडी को समय नहीं मिल पा रहा है इस प्रकार पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच अशोक कुशवाहा का कहना है कि बहुत जल्द ब्लॉक सीओ और जनपद अध्यक्ष जी से मिलकर एक नए सचिव के लिए आवेदन देंगे ताकि हमारी जनता के जो पिछले दो-तीन महीने से काम रूके हैं वह उन कामों को सही रूप दे सकें और आम जनता  विकास के नाम पर  जो पिछले 7 साल में ठगा हुआ महसूस कर रही थी आज आम जनता जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज