*कांग्रेस के महापौर वाली निगमों में अशासकीय सलाहकार परिषद गठित करने कमलनाथ ने लिखा पत्र*
भोपाल
/कांग्रेस के महापौर वाले नगर निगमों में आशासकिय सलाहकार परिषद के गठन किए जाने के संबंध में
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संबंधित महापौरों को पत्र लिखा है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के नगरीय निकाय चुनावों के दौरान पार्टी द्वारा जारी किए गए वचनपत्र में यह उल्लेख किया गया था कि नगर निगमों में कांग्रेस के महापौर निर्वाचित होने के बाद उन निगमों का संचालन तथा विकास कार्यक्रमों व योजनाओं का निर्धारण महापौर सलाहकार परिषद के द्वारा किया जाएगा। वचन पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया गया था कि इन सलाहकार परिषदों में नगर नियोजन से जुड़े विशेषज्ञों, शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात एवं अन्य संबंधित विषयों के विद्वतजनों को शामिल कर नगर विकास के महत्वपूर्ण विषयों पर सलाह ली जाएगी। कांग्रेस द्वारा अपने वचन पत्र में दिए गए उक्त वचन को पूरा करने के लिए माननीय श्री कमलनाथ जी द्वारा कांग्रेस के निर्वाचित महापौर को अलग अलग पत्र लिखकर संबंधित कार्यवाही को पूरा करने की अपेक्षा व्यक्त की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें