जन हितेषी कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 20 अगस्त 2022

जन हितेषी कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा। नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा


शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न 
नपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों को शपथ दिलाई गई
विदिशा
विदिशा नगर पालिका परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों को आज शनिवार को जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन ऑडिटोरियम में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शपथ दिलाई है। 
जिला पंचायत सीईओ डॉ भरसट ने शपथ का वाचन किया जिसको नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने दोहराया है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदिशा नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती प्रीति राकेश शर्मा ने कहा कि मेरा हर पल विकास के लिए समर्पित रहेगा। पूर्व नपाध्यक्ष के जो जन हितेषी कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि विदिशा नगर वासियों की मूलभूत समस्याओं से अवगत होने हेतु शीघ्र ही नगर पालिका के द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने निकाय क्षेत्र में सर्वोच्च प्राथमिकता से कराए जाने वाले कार्यों पर भी प्रकाश डाला। 
शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विदिशा सांसद  विदिशा नगर पालिका में वर्ष 2003 से अब तक कराए गए कार्यों पर आधारित समुचित जानकारी युक्त विकास पुस्तिका प्रकाशन पर बल दिया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री कार्तिकेयसिंह चौहान ने कहा कि निकाय के सभी पदाधिकारी अपनी स्वच्छ छवि धेर्यतापूर्वक आमजनों की समस्याओं के निदान से जाने जाएंगे। उन्होंने कहा कि विदिशा नगर पालिका कई आयामों में अव्वल रहे ऐसा हम सब मिलकर विकास कार्यों को मूर्त रूप देकर कर सकेंगे। 
शपथ ग्रहण कार्यक्रम को पूर्व मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा, पूर्व नपाध्यक्ष  मुकेश टण्डन, सीसीबी के पूर्व अध्यक्ष श्श्यामसुन्दर शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन  अनिल सोनकर व आगंतुकों के प्रति आभार  राकेश शर्मा ने अभिव्यक्त किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के साथ समापन हुआ। 
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ राकेश जादौन के अलावा नपा उपाध्यक्ष श्री संजय दिवाकीर्ति एवं समस्त पार्षदगण सहित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी, जनपदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, पत्रकारबंधु तथा पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज