शासकीय आईटीआई विदिशा में ओपन राउंड से प्रवेश प्रारंभ - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 10 अगस्त 2022

शासकीय आईटीआई विदिशा में ओपन राउंड से प्रवेश प्रारंभ

शासकीय आईटीआई विदिशा में ओपन राउंड से प्रवेश प्रारंभ

विदिशा,

   शासकीय आईटीआई विदिशा में ओपन राउंड के लिए प्रवेश हेतु 7 अगस्त से 15 अगस्त के बीच में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से पुनः पंजीयन एवं चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

 आईटीआई प्राचार्य श्री एपी श्रीवास्तव ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं जो आईटीआई में प्रवेश लेना चाहते हैं वह एमपी ऑनलाइन में पुनः नए सिरे से अपनी चॉइस फिलिंग करें। पूर्व में जिन छात्रों के द्वारा चॉइस फिलिंग की गई थी वह सभी चॉइस फिलिंग रद्द मानी जाएंगी। सभी छात्रों को पुनः नए सिरे से चॉइस फिलिंग किया जाना आवश्यक होगा। वर्तमान में संस्था में सभी व्यवसायों में रिक्त सीट है ओपन राउंड प्रक्रिया के तहत समस्त प्रकार के आरक्षण शिथिल होंगे एवं केवल

कॉमन मेरिट लिस्ट के आधार पर ही प्रवेश की कार्रवाई संपन्न होगी। अतः इस राउंड में आवेदकों को अपनी मनपसंद ट्रेड मिलने की संभावना अधिक है। इच्छुक छात्र-छात्राएं संस्था में 15 अगस्त के पूर्व उपस्थित होकर चॉइस फिलिंग के लिए मार्गदर्शन एवं रिक्त सीटों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज