आजादी के अमृृत महोत्सव के उप्लक्ष्य में नगरीय पुलिस द्वारा निकाली गई ’’तिरंगा-रैली’’ - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 10 अगस्त 2022

आजादी के अमृृत महोत्सव के उप्लक्ष्य में नगरीय पुलिस द्वारा निकाली गई ’’तिरंगा-रैली’’



*आजादी के अमृृत महोत्सव के उप्लक्ष्य में नगरीय पुलिस द्वारा निकाली गई ’’तिरंगा-रैली’’ एवं ’’बच्चों के साथ तिरंगा’’ कार्यक्रम का आयोजन*
भोपाल.. म.प्र.
🇮🇳 आजादी के अमृृत महोत्सव के उप्लक्ष्य में नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 10.08.22 को पुलिस आयुक्त भोपाल श्री मकरंद देउस्कर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त  सचिन अतुलकर के नेतृृत्व में एक विशेष तिरंगा अभियान ’’TIRANGA ON BOATS रैली का छोटे तालाब पर आयोजन किया गया, जिसमें 40 नौकायान खिलाड़ियों ने 40 नौकाओं में झंण्डे के साथ संपूर्ण छोटे तालाब का रैली के रूप में भ्रमण किया गया। 

 🇮🇳आजादी के अमृृत महोत्सव के उप्लक्ष्य में आज दिनांक 10.08.22 को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त  सचिन अतुलकर ने भोपाल पुलिस द्वारा जारी तिरंगा थीम एवं पुलिस हेल्प लाईन नंबरो के दो पोस्टर का अनावरण किया, जिसके माध्यम से आमजन को देश-भक्ति एवं जन-सेवा का संदेश देकर जागरूक किया जायेगा।

 🇮🇳भोपाल हर-घर तिरंगा अभियान के तहत थाना चूनाभटटी एवं कोलार क्षेत्र में वाहन रैली निकाली गई, जिसे डीसीपी जोन 4  विजय खत्री द्वारा थाना कोलार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रैली थाना कोलार और चुनाभट्टी प्रभारी के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें थानों का स्टाफ शामिल हुआ। उक्त रैली थाना कोलार से प्रारंभ होकर कोलार के समस्त चैराहों से होते हुए कोलार कॉलोनी तक पहुंची एवं कोलार कॉलोनी चैराहे से वापस होकर रैली को थाना चुनाभट्टी पर समाप्त की गई। इस दौरान वाहन रैली में आमजन ने भी देशभक्ति के नारे लगाकर पुलिस का उत्साहवर्धन किया तथा वाहन रैली के दौरान अमाजनों ने पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाकर स्वागत किया।

🇮🇳 इसी क्रम में आज दिनांक 10.08.22 को प्रातः पुलिस लाईन नेहरू नगर में ’’बच्चों के साथ तिरंगा’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एसीपी श्री विक्रम रघुवंषी, एसीपी श्रीमती स्वाती मुराव द्वारा पुलिस लाईन के बच्चों व महिलाओं के मध्य जाकर तिरंगा भी भावना तथा देष भक्ति के भावना से संबंधी व्याख्यान दिया गया तथा उन्हे झंण्डे बांटकर अपने घर में भी तिरंगा लगाने हेतु आव्हान किया गया।
🇮🇳 आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज प्रातः मानसरोवर स्कूल बीमाकुंज कोलार रोड मे छात्रों एवं स्कूल प्रबन्धन की बैठक ली गई, जिसमे लगभग 500 विद्यार्थियो एवं पुलिस स्टॉफ द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रम कर संवाद किया गया एवं देश भक्ति जन सेवा हेतु प्रेरित किया गया तथा इस अभियान को सफल बनाने के लिये विद्यार्थियो, स्कूल प्रबंधन व पुलिस स्टॉफ को को शपथ दिलाई गई।
 🇮🇳 हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिये थाना प्रभारी कोहेफिजा व अन्य स्टाफ द्वारा थाना क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानो मे जाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे आज दिनांक 10.08.22 को थाना कोहेफिजा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के भोपाल गर्ल्स स्कूल पंचवटी लालघाटी मे पहुंचकर छात्राओ को हर घर तिरंगा फहराने के संबंध में जागरूक किया गया तथा स्कूली छात्राओ के साथ मिलकर स्कूल के पास क्षेत्र मे तिरंगा लेकर रैली निकाली गई तथा छात्राओ को देश के स्वतंत्रता इतिहास से भी अवगत कराया गया।  देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये अन्य लोगो को भी जागरूक करने के संबंध मे अवगत कराया गया है।
🇮🇳  इसी क्रम में थाना प्रभारी ऐशबाग के नेतृृत्व में थाना क्षेत्र में पैदल तिरंगा रैली निकाली गई एवं लोंगो को हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूक किया गया। तिरंगा रैली के दौरान आमजन ने तिरंगे का सम्मान करते हु पुष्प वर्षा कर पुलिसबल का उत्साहवर्धन भी किया।

🇮🇳  इसी तरह थाना निशातपुरा क्षेत्र में ACP ऋचा जैन एव अशोका गार्डन क्षेत्र में थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव द्वारा तिरंगा रैली निकालकर आमजन को देश भक्ति के प्रति जागरुक किया गया एवं हर घर तिरंगे लगाने हेतु प्रेरित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज