पोर्टल में नागरिकों को "Online चरित्र सत्यापन" अब नहीं करना पड़ेगा ईंतजार.. - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 3 अगस्त 2022

पोर्टल में नागरिकों को "Online चरित्र सत्यापन" अब नहीं करना पड़ेगा ईंतजार..

✍️✍️..मध्यप्रदेश के नागरिक अब नौकरी पाने एवं घरेलू सहायक रखने के पूर्व ऑनलाईन चरित्र सत्यापन प्राप्त कर सकेंगे....



राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (SCRB) पुलिस मुख्यालय भोपाल ने पोर्टल का किया उन्नयन

 भोपाल,
मध्य प्रदेश पुलिस ऑनलाइन नागरिक सेवाओं के उन्नयन पर लगातार प्रयास कर उन्हें बेहतर कर रही है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा नागरिको हेतु पुलिस संबंधित सुविधाएं नागरिक पोर्टल 'citizen.mppolice.gov.in पर प्रदाय की जाती है, जैसे चरित्र सत्यापन, e-FIR, चोरी हुए वाहनों की जानकारी, गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी आदि। हाल ही में राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (SCRB), पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा इस पोर्टल का उन्नयन किया गया है जिससे नागरिक इन सुविधाओं को सरलता से उपयोग कर सकेंगे।

इस पोर्टल में नागरिकों को "Online चरित्र सत्यापन" प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह एक सशुल्क सुविधा है (प्रति थाना ₹100 रूपए) । बीपीएल कार्ड धारक हेतु यह सुविधा निशुल्क है। पूर्व में यह राशि आवेदक को बैंक जाकर चालान द्वारा जमा कर चालान की प्रति पोर्टल पर अपलोड करना पड़ती थीं। अब यह शुल्क बिना बैंक गए ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा किया जा सकेगा। आवेदक अपने क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। बीपीएल कार्ड धारक यह सुविधा अपनी "समग्र आई.डी." नंबर इंद्राज कर निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे।

"ऑनलाईन पेमेंट गेटवे" से नागरिक अब 24X7 ऑनलाईन चरित्र सत्यापन आवेदन करने की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे तथा उन्हें बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही आवेदकों को e-sign युक्त चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकेगा।

चरित्र सत्यापन मॉड्यूल में ऑनलाईन पेमेंट गेटवे को क्रियान्वित करने में राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो (SCRB) के अलावा म.प्र. सरकार की एम.पी.ऑनलाईन लिमिटेड तथा मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (MPSeDC) का संयुक्‍त योगदान रहा है।

म.प्र. पुलिस द्वारा जनसेवा की दिशा में की गई इस पहल से नागरिकों को चरित्र सत्यापन आवेदन प्राप्त करने में सुविधा होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज