गंजबासौदा से भाजपा विधायक लीना जैन के पुत्र द्वारा
महिला के साथ फोन पर अभद्रता करने एवं लड़की को परेशान करने के विरोध में विदिशा
में कांग्रेस नेताओं ने बासौदा विधायक का पुतला जलाकर किया विरोध कांग्रेस नेता मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे 24 घंटे बाद भी प्रकरण दर्ज नहीं करने पर जताया विरोध
है कि एक दिन पूर्व विदिशा निवासी लड़की द्वारा विधायक पुत्र शोभित जैन द्वारा फोन पर जान से मारने एवं गालीगलौज की शिकायत सिविल थाने मे दर्ज कराई थी.आडियो में महिला एवं विधायक पुत्र को गालीगलौज करते सुनाई दे रहा है फिलहाल जिले की राजनीति मे उबाल आ गया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें