नागरिक सेवा समिति ने करवाये 41 मोतियाबिंद के आपरेशन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 25 अगस्त 2022

नागरिक सेवा समिति ने करवाये 41 मोतियाबिंद के आपरेशन


गंजबासौदा
संत हिरदाराम साहिब जी की असीम कृपा एवं सिद्ध भाऊ जी के मार्गदर्शन में संचालित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ द्वारा हितकारिणी धर्मशाला में आज 25 अगस्त 2022 गुरुवार  को निर्धन असहाय नेत्र रोगियों के लिए मोतियाबिंद एवं अन्य जांचों के लिए नेत्र शिविर के कैंप  आयोजित किया गया 
आज का यह कैंप नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज  के तत्वाधान मैं   सेवाभावी संस्था दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ के विशेष सहयोग से आयोजित 
किया गया

इस  अवसर पर नेत्र शिविर नागरिक  समिति के अध्यक्ष  कांतिभाई शाह, सचिव सुरेश कुमार तनवानी,वरिष्ठ सदस्य  सत्यपाल तनवानी, शंभू दयाल शर्मा.समाजसेवी योगेश शाह, रिटा.शिक्षक संतोष शर्मा, ब्रजकिशोर सुहाने, प्रेम नारायण पांडे,महेंद्र सिंह ठाकुर फौजी,राम गोपाल गुप्ता, सह सचिव विनीत अरोरा,दयाशंकर जायसवाल,नेतराम  मिश्रा, महेंद्र सिंह सूर्यवंशी , केयूर शाह, मास्टर वीरम शाह, हरि सिंह ठाकुर, तेज नारायण श्रीवास्तव, प्रदीप नेमा, नाटू भाई पटेल , सुरेश ताम्रकार,जगदीश भावसार , विजय भावसार, देवी प्रसाद भावसार,दिलीप देसाई,  अशोक अग्रवाल मंकू, भरत सराठे,संतोष शर्मा, देवी लाल कुशवाह, एवं रामबाबू दुबे सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे 

नेत्र शिविर नागरिक समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह एवं सचिव सुरेश कुमार तनवानी ने बताया कि नेत्र शिविर में सेवा सदन  आई हॉस्पिटल से आये डॉ नेहा थावानी, डॉ शालिनी निंबालकर, डॉ विधि साहू एवं कैंप इंचार्ज रमेश केसवानी  ने  179 मरीजों  की  OPD जांच की गई उसमें से मोतियाबिंद1 के  4 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए बस द्वारा सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़  ऑपरेशन के लिए ले जाया गया एवं  वही 114 नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई तथा 24 नेत्र रोगियों के लिए चश्मो की जांच के लिए एडवाइज दी गई ऑपरेशन के पश्चात यह मरीज 27 तारीख शनिवार को वापसी लौटेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज