गंजबासौदा
संत हिरदाराम साहिब जी की असीम कृपा एवं सिद्ध भाऊ जी के मार्गदर्शन में संचालित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ द्वारा हितकारिणी धर्मशाला में आज 25 अगस्त 2022 गुरुवार को निर्धन असहाय नेत्र रोगियों के लिए मोतियाबिंद एवं अन्य जांचों के लिए नेत्र शिविर के कैंप आयोजित किया गया
आज का यह कैंप नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज के तत्वाधान मैं सेवाभावी संस्था दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ के विशेष सहयोग से आयोजित
इस अवसर पर नेत्र शिविर नागरिक समिति के अध्यक्ष कांतिभाई शाह, सचिव सुरेश कुमार तनवानी,वरिष्ठ सदस्य सत्यपाल तनवानी, शंभू दयाल शर्मा.समाजसेवी योगेश शाह, रिटा.शिक्षक संतोष शर्मा, ब्रजकिशोर सुहाने, प्रेम नारायण पांडे,महेंद्र सिंह ठाकुर फौजी,राम गोपाल गुप्ता, सह सचिव विनीत अरोरा,दयाशंकर जायसवाल,नेतराम मिश्रा, महेंद्र सिंह सूर्यवंशी , केयूर शाह, मास्टर वीरम शाह, हरि सिंह ठाकुर, तेज नारायण श्रीवास्तव, प्रदीप नेमा, नाटू भाई पटेल , सुरेश ताम्रकार,जगदीश भावसार , विजय भावसार, देवी प्रसाद भावसार,दिलीप देसाई, अशोक अग्रवाल मंकू, भरत सराठे,संतोष शर्मा, देवी लाल कुशवाह, एवं रामबाबू दुबे सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे
नेत्र शिविर नागरिक समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह एवं सचिव सुरेश कुमार तनवानी ने बताया कि नेत्र शिविर में सेवा सदन आई हॉस्पिटल से आये डॉ नेहा थावानी, डॉ शालिनी निंबालकर, डॉ विधि साहू एवं कैंप इंचार्ज रमेश केसवानी ने 179 मरीजों की OPD जांच की गई उसमें से मोतियाबिंद1 के 4 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए बस द्वारा सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ ऑपरेशन के लिए ले जाया गया एवं वही 114 नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई तथा 24 नेत्र रोगियों के लिए चश्मो की जांच के लिए एडवाइज दी गई ऑपरेशन के पश्चात यह मरीज 27 तारीख शनिवार को वापसी लौटेंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें