अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गंजबासौदा ने सोंपा ज्ञापन
गंजबासौदा
शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय गंजबासौदा में व्याप्त अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार स्टाफ के अप डाउन की समस्या के संबंध एवं लाखों की हेराफेरी का आरोप मे
ज्ञापन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला विदिशा द्वारा गंजबासौदा रेस्ट हाउस में आज दिनांक 27/8/ 2022 को कलेक्टर महोदय जिला विदिशा को सौंपा गया जैसा की विदित है कि शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय विदिशा जिला का सर्वश्रेष्ठ पीजी महाविद्यालय है, जहां विगत दिनों पहले प्राचार्य द्वारा ₹400000, लागत की अवैध रूप से पुस्तकों की खरीदी का मामला सामने आया था इस मामले में आज दिन तक प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि उक्त मामले में 7 दिवस के अंदर कार्रवाई की जाए,
शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय गंजबासौदा में जनभागीदारी समिति के फंड में बड़ी गड़बड़ी हुई है जानकारी के अनुसार प्राचार्य द्वारा कोरोना काल के समय एक कर्मचारी को निजी कार्य के लिए ₹500000 की राशि देकर गबन किया है जो कि असंवैधानिक है नियमानुसार जनभागीदारी के फंड का निजी कार्य में उपयोग नहीं किया जा सकता है कई बार शिकायत के बाद भी आज तक ना तो जांच की गई ना ही कोई कार्यवाही की गई, एवं स्टाफ अप डाउन करते हैं और ना ही समय पर कॉलेज पहुंचते हैं और समय से पहले ही कॉलेज से विदा हो जाते हैं और कभी-कभी आते भी नहीं जिससे छात्र छात्राओं को शिक्षण कार्य की समस्या बनी हुई है ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि उक्त मामले में प्रशासन द्वारा 7 दिनों में कार्रवाई की जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बात होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों में जिला संयोजक शुभेन्द्र सिंह राजपूत,
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कपिल रघुवंशी,
जिला SFD प्रमुख विवेक विश्वकर्मा ,
नगर मंत्री शुभम ठाकुर,
नगर उपाध्यक्ष मोहित भार्गव,
अक्षत श्रीवास्तव, प्रारब्ध शर्मा
प्रदीप पाल,
हेमंत रघुवंशी
अमन रघुवंशी ।उपस्थित र हे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें