*5 दिवसीय शिक्षक पर्व का आयोजन*
गंजबासौदा../नितिन नेमा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली एवं कार्यालय, आयुक्त उच्च शिक्षा, मध्य प्रदेश, सतपुड़ा भवन, भोपाल के आदेश अनुसार दिनांक 5 सितंबर 2022 से 9 सितंबर 2022 तक महाविद्यालय में शिक्षक पर्व का गरिमामय आयोजन किया गया। इसके तहत महाविद्यालय में प्राध्यापकों व अन्य सभी कार्यालयीन कर्मचारियों का अभिनंदन समारोह, नई शिक्षा नीति से संबंधित वर्कशॉप, पैनल डिस्कशन, बुक रीडिंग, व्याख्यान एवं स्क्रीनिंग ऑफ एजुकेशनल फिल्म्स का सफल आयोजन किया गया।
इस आयोजन को सफल व गरिमामय तरीके से मनाने में कार्यक्रम संयोजक प्रो श्रीमती सारिका देव एवं प्रो अदिति जैन की महतमहत्वपूर्ण भूमिका रही
इस अभूतपूर्व व सफल आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ के ए जाफरी, उप प्राचार्य डाॅ पियूष दुबे, डाॅ श्रीमती इन्द्रा दुबे एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।
शिक्षक पर्व के इस गरिमामय कार्यक्रम में छात्र प्रतिनिधि शुभम ठाकुर, वैशाली रघुवंशी, मनाली जैन, पूर्वी जैन, योगेश रघुवंशी, ने प्रबंध व्यवस्था देखी तो अन्य बच्चों ने उत्साह के साथ मोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें