भोपाल,
आज भाजपा वाले राहुल जी की टीशर्ट देख रहे हैं कल जूते देखने लगेंगे।
शिवराज सिंह चौहान घोटाला किंग हो गए हैं।
मैं उमा भारती को आमंत्रण देता हूं कि वह राहुल गांधी की यात्रा में शामिल
*पोषण आहार मामले में कमलनाथ का बयान*
12 अगस्त को पोषण आहार की रिपोर्ट एजी ने गवर्नमेंट को भेजी थी और कहा था कि सरकार इस में जवाब दें लेकिन उनके पास कुछ जवाब देने के लिए नहीं है...
*उमाभारती द्वारा जातीय और क्षेत्रीय संतुलन बिखड़ने के बयान पर कमलनाथ का बयान*
उमा भारती सच कह रही है एमपी में सामाजिक न्याय की गड़बड़ी है सामाजिक न्याय की बहुत बड़ी आवश्यकता है एमपी में एक ऐसा प्रदेश जहां इतनी जाति और समाज हैं...
*उमा भारती द्वारा प्रीतम लोधी को शक्तिशाली नेता बनाने पर कमलनाथ का बयान*
कमलनाथ ने कहा कि भाजपा को चुनौती देने के लिए सभी समाज के अलग-अलग लोग हैं चुनाव तक आप देखते जाइए कितने समाज के कितने लोग चुनौती देने वाले हैं...
*पीसीसी चीफ कमलनाथ ने उमा भारती को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित*...
*खुदकुशी मामले में टास्क फोर्स के गठन पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने साधा निशाना*
खुदकुशी मामले में टास्क फोर्स टीम के गठन पर पीसीसी चीफ कमलनाथ का बयान...
ऐसी स्थिति ही क्यों निर्मित होती है कि, कोई खुदकुशी करें भारतीय जनता पार्टी टास्क फोर्स का गठन करेगी...
एक इवेंट बनकर रह जाएगा कुछ भी नहीं होगा ऐसी स्थिति निर्मित ही नहीं होनी चाहिए कि लोग खुदकुशी करें...
*जबलपुर में बिशप पर छापे के मामले पर बोले पीसीसी चीफ कमलनाथ...*
कोई किसी भी धर्म का हो, गलत काम करेगा तो कार्यवाही की जानी चाहिए...
मामले में बीजेपी पर भी कमलनाथ ने साधा निशाना...
कहा कि, बीजेपी का तो काम ही हर मामले को धर्म से जोड़ने का है...
बाइट - कमलनाथ, अध्यक्ष, मप्र कांग्रेस...
राहुल की टीशर्ट बोले ..
आगे बीजेपी उनके जूतों पर आ जाएगी ,लेकिन राहुल के साथ जो हुजूम चल रहा, वह कोई नहीं देख रहा।
राहुल की यात्रा पर उमा के सवाल पर बोले उमा भारती को इस यात्रा के लिए किया आमंत्रित।
5 सांसदों की चिट्ठी पर बोले
सबकी अपनी राय। सदस्यों की सूची प्रकाशित हुई, कोई भी सूची देख सकता है
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान, पोषण आहार घोटाले पर बोले।
शिवराज सरकार घोटालों का इंतजार करती है ,कौन सा घोटाला खुल गया और कौन सा दब गया।
जब खुलता है तब उस पर प्रतिक्रिया देती है। सीएजी ने नोटिस दिया था, जवाब मांगा था । लेकिन इनके पास कुछ कहने लायक है ही नहीं, इसलिए जवाब ही
मुझ पर आज तक कभी घोटाले का आरोप नहीं । मेरे नाम से बीजेपी के पेट में होता है दर्द।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें