विधायक रामेश्वर शर्मा के वयान,, को लेकर जहांगीराबाद थाने में प्रकरण दर्ज करने के आरिफ मसूद फैन्स क्लब समर्थकों ने आवेदन दिया.. - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 26 सितंबर 2022

विधायक रामेश्वर शर्मा के वयान,, को लेकर जहांगीराबाद थाने में प्रकरण दर्ज करने के आरिफ मसूद फैन्स क्लब समर्थकों ने आवेदन दिया..

विधायक रामेश्वर शर्मा के बयान,सिमी के सदस्य आरिफ मसूद , को लेकर जहांगीराबाद थाने में प्रकरण दर्ज करने के लिए आरिफ मसूद फैन्स क्लब  समर्थकों ने आवेदन दिया..

*भोपाल 
 आरिफ़ मसूद फैन्स क्लब के अध्यक्ष अब्दुल नफीस के नेतृत्व में आज कांग्रेस पार्षदो और भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस-कार्यकर्ताओं ने जहांगीराबाद थाने पहुंच कर प्रदर्शन कर थाना प्रभारी  को एक आवेदन दिया विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा विधायक  आरिफ मसूद के विरूद्ध अनर्गल टिप्पणी जिसमें उन्होने सिमी का सदस्य कहकर आरोप लगाया है पत्रकारों को दी गई बाइट में।

आरिफ मसूद फैन्स क्लब के अध्यक्ष अब्दुल नफीस ने कहाकि रामेश्वर शर्मा का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है वह लगातार चर्चा में बने रहने के लिए इस प्रकार के वक्तव्य देते रहते हैं उनके द्वारा चुने हुए जन प्रतिनिधि पर इस तरह के आरोप लगाकर भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है इनके आरोपों की निष्पक्ष जॉच कर रामेश्वर शर्मा पर भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद की छवि बिगाड़ने और सिमी जैसे संगठन से जोड़ने की बात रामेश्वर शर्मा द्वारा की गई है यह बहुत ही गंभीर टिप्पणी है इस पर प्रकरण दर्ज किया 

आगे अब्दुल नफीस ने कहा कि विधायक रामेश्वर शर्मा का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है आरिफ मूसद फैन्स क्लब इनके हुजूर विधानसभा क्षेत्र की जनता से चंदा करके इनके भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा को देंगे ताकि भाजपा के इस मानसिक रोगी विधायक का इलाज सही तरीके से अच्छे डॉक्टर से कराया जा सके।

आवेदन देने वालों में मुख्य रूप से पार्षद मो. सगीर, अज़ीज़ उद्दीन, वसीम उद्दीन, लईका रफीक कुरैशी, शिरीन खान, नसीम ग़फूर, दानिश खान, अनीता कनर्जी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज