पुलिस द्वारा पत्रकार के अभद्रता, एसपी को सौपा ज्ञापन
।
विदिशा
प्रेस क्लब के सदस्य और पदाधिकारियों ने एसपी मोनिका शुक्ला को लेकर ज्ञापन देते हुए साथी पत्रकार अंकित जोशी के साथ अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों एएसआई राधेश्याम यादव और आरक्षक राजेश यादव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व मे प्रेस क्लब के पत्रकारों ने एसपी से मुलाकात कर 2 दिन पहले साथी पत्रकार अंकित जोशी के साथ परिवार के सामने गाली गलौज और मारपीट करने की बात कही। इस कृत्य को करने बाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की। यह मांग भी रखी गई कि पत्रकारों के साथ इस प्रकार की घटना का दोहराब न हो। इस मामले में एसपी मोनिका शुक्ला ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सीएसपी से कराए जाने की बात कही। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेन्द्र पाण्डेय, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष भरत राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार आरके वासुदेव,सीताराम मालवीय, विवेक ठाकुर सुनील शर्मा, माखन अहिरवार, गुड्डू किरार, रामबाबू रघुवंशी, शाहिद अहमद, मनोज परिहार, अर्पिर्त उपाध्याय, विजय शर्मा, सहित अनेक पत्रकारगण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें