लॉ कालेज के छात्र बैठे धरने पर गेट बंद कर किया प्रदर्शन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 27 सितंबर 2022

लॉ कालेज के छात्र बैठे धरने पर गेट बंद कर किया प्रदर्शन

 गंजबासौदा 
नगर के लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय के ला के  छात्र अचानक धरने पर बैठ गये ओर गेट बंद कर भजन कीर्ततन कर कर नारे लगाने लगे  

 छात्र प्रतिनिधि शुभम ठाकुर ने बताया कि एल.बी.एस. कॉलेज गंजबासौदा का एकमात्र लॉ कॉलेज है प्रतिवर्ष इस पाठ्यक्रम मध्यप्रदेश में 150 से अधिक छात्र-छात्रायें सम्मिलित होते हैं तथा उनके द्वारा बार काउंसिल जबलपुर से अधिवक्ता पंजीयन हेतु आवेदन किया जाता है, जब कुछ छात्रो का मध्यप्रदेश बार काउंसिल ने दिये गये आवेदन पत्र में अधिवक्ता के रूप में पंजीयन नहीं किया गया व कारण बताया गया कि एल.बी.एस कॉलेज गंजबासौदा जिला विदिशा ने निरंतरता एवं निरीक्षण शुल्क वर्ष 2011 से 24 लाख रू मध्यप्रदेश बार काउंसिल में नहीं किया गया है जो नियमानुसार आवश्यक है। जबकि एल.बी.एस. कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों से संपूर्ण शुल्क वसूल किया है जो विद्यार्थियों के साथ धोखाधड़ी है जिस कारणबस विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटग गया है। जिसके कारण आज महाविद्यालय के छात्रों ने कालेज बन्द करवाकर 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया एवं शिक्षा समिति को ज्ञापन सौपा 


प्राचार्य  के जाफरी  के अनुसार मामला दिल्ली मे अटका है शीघ्र होने की उम्मीद है 
जिसमें शिक्षा समिति 10 दिन के अंदर समस्या का समाधान आश्वासन दिया जिसमें मुख्य रूप से नगर उपाध्यक्ष योगेश रघुवंशी, त्रिलोक रघुवंशी, शुभेंद्र राजपूत हर्षित अरोरा, स्वदीप सक्सैना हर्षन जैन, यतेन्द्र्, अंशुल, उत्कर्ष, देवू, मयंक, दैवेन्द, हिमांशु, मोहित, कपिल आदि छात्र उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज