नगर पालिका करेगी रविवार से लावारिस पर वैक्सीन अभियान शुरू - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 22 सितंबर 2022

नगर पालिका करेगी रविवार से लावारिस पर वैक्सीन अभियान शुरू

*नगरपालिका अध्यक्ष की पहल  गायों को लगेगी भयानक तेजी से फैल रही लंपी बीमारी की वायरस वैक्सीन*
‌-- नगर पालिका करेगी रविवार से लावारिस पर वैक्सीन अभियान शुरू 
‌*गंज बासौदा
 भयानक रूप  से  फैल रही पशुओं में लंपी बीमारी को लेकर लावारिश मवेशी एवं पशु पालक काफी परेशान होते दिख रहे है ।वही राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में भी लंपी वायरस अब तेजी से फैलने लगा है जिस की रोकथाम हेतु समय पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो रही है जिस में सबसे ज्यादा पशु पालक चिंतित है क्योंकि एकदम इतना खतरनाक वायरस जानवरों में फैल रहा है कि उनकी मौत होना लगभग निश्चित ही है जिन जानवरों को वैक्सिंग नहीं लग पा रही है उनको इतने भयानक लंपी वायरस से बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न हो रहा है और उनकी मौत  लगभग निश्चिती हो जाती है जिसका उदाहरण आप राजस्थान में देखने को मिला है जिसे गंजबासौदा के नेमा बैटरी के संचालक गोमूकांत नेमा से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि यादव ने काफी दिन पहले मांग की थी।लेकिन अधिक माग के कारण वैक्सीन समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रही थी  जिस के चलते वैक्सीन से लावारिस वंचित रह  सड़कों पर आवारा घूम रहे मवेशी इस वायरस से बच सके और उनकी जान भी बच जाए जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष  के कहने पर नेमा बैटनरी के संचालक गोमूकांत नेमा ने अहमदाबाद की कंपनी से गोटपॉक्स नमक वेक्सीन का आर्डर लगाया जो बड़ी मुश्किल से ऑर्डर की पूर्ति हो पाई जिससे शहर के लगभग साढ़े चार सौ जानवरों को इस वेक्सीन का लाभ मिलेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज