भाजपा नेत्री की बेटी के सांथ कामायनी ऐक्सप्रेस में हजारों की चोरी मोवायल बैग,पैसा ले उड़े कटनी से - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 14 सितंबर 2022

भाजपा नेत्री की बेटी के सांथ कामायनी ऐक्सप्रेस में हजारों की चोरी मोवायल बैग,पैसा ले उड़े कटनी से

घटना के 3 घंटे तक बहुत परेशान होने के बाद हुई जीआरपी कटनी में नहीं  लिखी गई  रिपोर्ट 24 घंटे बाद भी 
 नहीं लगा कोई सुराग
विदिशा 
  बनारस युनिवर्सिटी की छात्रा के सांथ हुई लूट के 24 घंटे बाद भी आरोपी गिरप्त से बाहर है ब मुश्किल एफ आई आर दर्ज न कर जांच में लिया मामला कु. माधवी पुत्री रामबाबू नामदेव बीएचयू बनारस यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत है। वहां से बासौदा लौटते समय हुई ट्रेन में हुई चोरी की घटना। रिपोर्ट जीआरपी कटनी में बड़ी मुश्किल से लिखी गई। अकेली युवती को रात के समय  कितनी परेशानी हुई होगी समझ घटना मानिकपुर और सतना के बीच में हुई।
कु. माधवी के अनुसार सीट पर बगल मे बैठे युवक ने लूट को अंजाम दिया जो सतना स्टेशन पर उतरा  जी आर पी आर पी एफ चाहते तो स्टेशन पर सी सी टी वी पुटेज देखकर युवक को पकड़ सकते थे  .
चोरी दिनांक 10 सितंबर 2022 को चलती ट्रेन क्रमांक कामायनी ऐक्सप्रेस 11072 में रात्रि 11:45 बजे घटित हुई।
FIR की जगह मामला विवेचना मे लिया गया माधवी भाजपा नेत्री पूर्व पार्षद चंद्रकांति नामदेव की पुत्री है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज