*शनिवार की सुबह से पकड़ेंगे मवेशियों को छोड़ेंगे गौशाला*
*गंज बासौदा।
अब नगर पालिका सूअरों के बाद सड़क पर बैठनेवाले एवं आवागमन में बाधा बननेवाले मवेशियों को पकड़ने की तैयारी में लग गई है विदिशा से मवेशियों को पकड़ने के लिए एक पिंजरा (कॉउ कैचर )बुलवाया गया है जिससे नपा के कर्मचारियों द्वारा उन आवारा मवेशी जिन से यातायात में व्यवधान उत्पन्न कर हो रहा है उस जगह पर लगाकर आवारा मवेशियों को पिंजरा (कॉउ कैचर) में भरकर गंजबासौदा के आसपास बनी गौशालाओं में छोड़ा जाएगा जिससे शहर के लोगों को सहूलियत मिल जाएगी और दर-दर भटक रहे आवारा मवेशियों का रहने का ठिकाना मिल जाएगा जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव ने विदिशा नगर पालिका से मंगवा लिया है और यह शनिवार की सुबह से ही मवेशी पकड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी और एक-एक कर सभी गौशालाओं में आवारा मवेशियों को छोड़ा जाएगा नगरपालिका पिछले कुछ दिनों से सड़क पर गड्ढे गली और मोहल्ला में सबसे ज्यादा लोगों को परेशान करने वाले सूअरों और गंदगी से निजात दिलाने के बाद अब नापा अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा निर्णय लिया गया था कि शीघ्र ही गंजबासौदा के लोगों को यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाले आवारा मवेशियों से छुटकारा मिल जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें