जब अनुविभागीय अधिकारी S.D.M. स्वयं बने शिक्षक
विदिशा ..
ग्यारसपुर
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ग्यारसपुर तन्मय वर्मा द्वारा गुलाबगंज तहसील के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान Sdm वर्मा गुलाबगंज के ग्राम, सोजना, मढ़ी चोबीसा एवं ग्राम वन के हाई स्कूल व प्राथमिक, माध्यमिक विधालय पहुँचे ,स्कूल से गैरहाजिर मिले व देर से आने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी कर कार्यवाही के निर्देश दिये। शासकीय विधालय वन में SDM वर्मा ने स्वयं शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाया व उनसे उनकी भविष्य की योजना पूंछकर तैयारी हेतु मार्गदर्शन भी दिया।
Sdm तन्मय वर्मा ने मध्यान्ह भोजन कर, स्कूलों में व्यवस्थित किचन गार्डन तैयार करने व मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में और सुधार करने के भी निर्देश दिये।
भ्रमण के दौरान बच्चों व शिक्षकों की समस्याओं से भी अवगत हुए व उनको दूर करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें