SDM वर्मा ने स्वयं शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाया किया संवाद - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

SDM वर्मा ने स्वयं शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाया किया संवाद

जब अनुविभागीय अधिकारी S.D.M. स्वयं बने शिक्षक 
    विदिशा ..                
  ग्यारसपुर
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ग्यारसपुर तन्मय वर्मा द्वारा गुलाबगंज तहसील के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया ।
             निरीक्षण के दौरान Sdm  वर्मा गुलाबगंज के ग्राम, सोजना, मढ़ी चोबीसा एवं ग्राम वन के हाई स्कूल व प्राथमिक, माध्यमिक विधालय पहुँचे ,स्कूल से गैरहाजिर मिले व देर से आने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी कर कार्यवाही के निर्देश दिये। शासकीय विधालय वन में SDM वर्मा ने स्वयं शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाया व उनसे उनकी भविष्य की योजना पूंछकर तैयारी हेतु मार्गदर्शन भी दिया।
  Sdm तन्मय वर्मा ने मध्यान्ह भोजन कर, स्कूलों में व्यवस्थित किचन गार्डन तैयार करने व मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में और सुधार करने के भी निर्देश दिये।
भ्रमण के दौरान बच्चों व शिक्षकों की समस्याओं से भी अवगत हुए व उनको दूर करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज