गंजबासौदा/ नितिन नेमा
क्षेत्र में हुई अत्यधिक बारिश से हुई लोगो के मकान दुकान खाद्यान बाहन मवेशी एवं किसानो की फसल में भारी नुकसान हुआ है जिसका वास्तविक सर्वे कराकर हितग्राहियो को राहात राशि वितरण करने के लिये आज पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस् कमेटी अध्यक्ष निशंक जैन के नेतृत्व में एवं प्रहलाद सिंह रघुवंशी ब्लाक कांग्रेस कमेटी मंडलम सेक्टर एवं समस्त मोर्चा संगठनों ने ग्राम सिरानोटा से घटेरा तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार त्योंदा को ज्ञापन देकर मांग की
भारी बारिश से जिन हितग्राहियों के मकान एवं घर गृहस्थी का सामान क्षतिग्रस्त हो गये है जिसका मुआवजा हितग्राहियों को दिया जाये ।
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे जो कच्चे मकान गिरे है उन्हे ढाई लाख रूपये की राशी शासन द्वारा पीडितो को उपलब्ध कराई जावे साथ ही प्रधानमंत्री आवास दिये जावें।
अति बारिश से पक्के मकानों से हुये नुकसान का सर्वे कराकर उन हितग्राहियों को ढाई से पांच लाख रूपये की राशी स्वीकृत करा कर दी जावें ।
नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के बाढ पीडित गरीब व्यक्तियों को 6 माह का राषन (खाघय सामग्री ) निषुल्क आवंटित की जायें।
अतिवृष्टि से हुये सोयाबीन मूंग मक्का उडदा आदि फसलों में शत प्रतिषत नुकसान हुआ है किसानो की पूरी फसल नष्ट हो गई है जिसका 60हजार रूपये प्रति हैक्टेयर की दर से मुआवजा राषि दी जावे।
जिन किसान भाईयों ने अपने घर में फसलों का भण्डारण कर रखा था उन किसानों का वास्तविक सर्वे कराकर फसलों का सर्मथन मूल्य के मान से नुकसान की राषि का भुगतान किया जावें ।
किसान भाईयो द्वारा खरीफ की फसल के लिये लिये बैंक का कर्ज माफ किया जावें ।
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बाढ से हुये सडकों का, पुल, पुलिया, नाली आदि का भारी नुकसान हुआ है इस कार्य को नगर पालिका एवं पंचायतों को विषेष पैकेज देकर तुरंत ठीक कराया जावे।
बारिश का पानी बंद होने से जगह-जगह शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पानी जमाव हो गया मच्छरों का प्रकोप बढ गया है अबिलम्ब पूरे जिले में सर्वे कर आने वाली महामारी को रोकने के लिए स्प्रे किया जाए।
बारिश समाप्त होने के बाद शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियों का प्रकोप बढ गया है प्रत्येक मोहल्ला एवं गांवों में स्वास्थ्य षिविर लगाकर मुफ्त ईलाज किया जावे।
ग्रामीण क्षेत्र के नल कूपों में क्लोरीन की गोलियां डलवाई जावें जल की शुद्धता का विषेष ध्यान रखा जावे ।
समस्त शिक्षित बरोजगार युवाओं को रोजगार दिये जावे ।
केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा प्रतिदिन टेक्स में बढोत्तरी कर डीजल-पेट्रोल एवं रसोई गैस के दाम बढाये जा रहे है। सरकार द्वारा पूर्व में 83.77 रू पट्रोल एवं डीजल के दाम 74.25 रू था जो आज बढकर पेट्रोल के दाम 108 रू और डीजल 94 रू प्रति लीटर पहुंच गये हैं, जिससे आम नागरिको की अर्थव्यवस्था पर खासा असर पडा है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें