ग्यारसपुर/ बासोदा
बागरोद चौराहे पर सड़क हादसा हादसे मे स्कूल बस पलटी कक्षा 10वीं में पढ़ने वाला शैलेंद्र कुर्मी की बस सड़क हादसे में मौत हो गई छात्रों द्वारा बताया गया है कि बस ड्राइवर एक हाथ से मोबाइल चला रहा था बाकी सभी छात्रों का शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया उपचार जारी है 50 बच्चों मेेंं से 35 घायल है एसपी कलेक्टर मौके पर राहतगढ़ थाना क्षेत्र के राहतगढ़-चंद्रापुर गांव के बीच हुआ हादसा, मौके पर पहुंचे कलेक्टर, एसपी वहीं सागर से भी कलेक्टर दीपक आर्य एवं एसपी तरुण नायक
11वीं में पढ़ने वाला शैलेंद्र कुर्मी ग्राम हथवाए रमपुरा जो राहतगढ़ के न्यू स्कॉलर्स स्कूल में पढ़ता था जिस की बस सड़क हादसे में मौत हो गई छात्रों द्वारा बताया गया है कि बस ड्राइवर मोबाइल चला रहा था बाकी सभी छात्रों का शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया उपचार जारी है वही सागर से भोपाल रेफर हुए एक अन्य छात्र की भोपाल जाते समय विदिशा भोपाल रोड पर मौत होने की पुष्टि हुई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें