मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का शुभारंभ फिर भी लाभ से बंचित गंजबााासोोोदा हरदूखेड़ी पंचायत के लोग - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 17 सितंबर 2022

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का शुभारंभ फिर भी लाभ से बंचित गंजबााासोोोदा हरदूखेड़ी पंचायत के लोग


मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का शुभारंभ

योजनाओं से बंचित बासोदा की वेहलोट हरदूखेड़ी पंचायत .? 

विदिशा

                प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का आज विदिशा जिले में भी शुभारंभ हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी ने कहा कि हितग्राहियों तक पहुंचने की यह अनूठी पहल है इस कार्य में हम सब अपना पूर्ण योगदान दें कर हितग्राही को शासन की जनकल्याणकारी योजना से लाभान्वित करें।

                रविंद्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित व कन्या पूजन से शुभारंभ हुआ।

                कलेक्टर  उमाशंकर भार्गव ने आयोजन के उद्देश्य प्रधान प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत तिथि वार आयोजित होने वाली प्रमुख गतिविधियों पर प्रकाश डाला है उन्होंने बताया कि आज एक साथ 68 ग्रामों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान प्रारंभ हुआ है। 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक जनसेवा पखवाड़ा भी आयोजित किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री भार्गव ने विस्तृत प्रकाश डाला


।सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचने सरकार तरह तरह के उपाय कर रही लेकिन बासोदा जनपद मे बैठे अधिकारी कर्मचारियों की उदासीनता के चलते जनता लाभ से बंचित है ऐसा ही मामला हरदूखेड़ी वेहलोट पंचायत का है जहा आवेदकों के फार्म गायब कर दिये जाते हे आवास योजना मे पात्र हितग्राहियों के नाम तक सर्वे मे नही किये जाते माल दो माल लो की तर्ज पर कार्यक्रम जारी है 

                नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीती शर्मा ने कार्यक्रम को संबांधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आम नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले और उनका जीवन बेहतर बने इसके लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजनाउज्जवला योजनाप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिआयुष्मान निरामय योजना समेत अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिनका लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाया जा रहा है।

                पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष  मुकेश टण्डन ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी ने देश का मान ही नहीं बढ़ाया है बल्कि गरीबमजदूर और किसानों का जीवन बेहतर बनाने का काम किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना से कच्चे मकानों में रह रहे गरीबों को पक्की छत मिली है औ अब उन्हें बारिश में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के माध्यम से गरीबमजदूर और किसानों की चिंता की है।

                कार्यक्रम को विदिशा जनपद अध्यक्ष श्री वीरसिंह रघुवंशी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश शर्माडॉ राकेश जादौन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसटपुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्लाएसडीएम श्री गोपालसिंह वर्माडिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती अमृता गर्गश्री हर्षल चौधरी सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं मीडियाबंधु उपस्थित रहे।

                

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज