*गंजबासौदा नपा की बैठक में 31 प्रस्ताव पारित*
शॉपिंग कांप्लेक्स,हॉकर्स जॉन, बायपास रोड, अतिक्रमण एवं विभिन्न निर्माण कार्यो पर हुई चर्चा
*गंजबासौदा
नपा.परिषद की साधारण सभा की बैठक नपा अध्यक्ष श्रीमिति शशि अनिल यादव की अध्यक्षता एवं नपा पार्षदो के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में सभी पार्षदो ने अपने-अपने वार्डो के करीब 31 प्रस्ताव निर्माण कार्यो से संबधित कार्ययोजना में रखे। बैठक के उपरांत अध्यक्ष ने प्रेस को चर्चा के दौरान उक्त कार्ययोजना की जानकारी दी।*
नपा अध्यक्ष श्रीमिति यादव ने बताया कि आज परिषद ने नगर में पांच बायपास निर्माण पर सहमति, कई वार्डो में सीसी निर्माण, संजीवनी क्लिनिक, हॉकर्स जॉन, फायर फ़ाग मशीन, मानस भवन के सामने शापिंग कॉम्प्लेक्स, नपा की बाउंड्री बाल,ट्रिचिंग ग्राउंड की बाउंड्री बाल, पुराना बस स्टैंड पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, नया बस स्टैंड मेला ग्राउंड पर व्यवस्थित दुकानें कॉम्प्लेक्स निर्माण, शाखा के लिए आवश्यक आउट शोसर्स सफाई कर्मचारी, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए 09 नए वाहन, नवीन बस स्टैंड पर ट्रांसपोर्ट नगर की 36 दुकानों की नीलामी सहित नगर में तीन चिन्हित स्थानों पर सार्वजनिक शुलभ कम्प्लेक्स का निर्माण पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष श्रीमती यादव ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान नगर विकास एवं निर्माण कार्यो पर उनके सुझावों पर चर्चा की।
इस दौरान बैठक में नपा उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर,सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, पार्षद सौदानसिंह यादव, नेता प्रतिपक्ष जगदीश व्यास, पत्रकार डीपी शर्मा, कैलाश सक्सेना, सत्यनारायण शर्मा, एसपाल यादव, नीतेश नायक,सुरेंद्रसिंह रघुवंशी नीतेश श्रीवास्तव, आशीष रघुवंशी आदि मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें