सुर्खियों में आने के बाद जगा वन विभाग दुकानों पर जाकर शील किया अबैध सागौन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

सुर्खियों में आने के बाद जगा वन विभाग दुकानों पर जाकर शील किया अबैध सागौन

*विदिशा
वर्षो से चले आ रहे सागौन के अबैध ब्यापार पर मीडिया में आने के बाद जागा प्रशासन की कार्यवाही  विभाग द्वारा कार्यवाही* विदिशा से लगे सुथालिया ग्राम राजगढ़ जिले के पास लटेरी से ले जाई गई सागौन की लकड़ी सुथालिया के 4 फर्नीचर मार्ट से जप्ती की कार्यवाही की गई ।जप्त लकड़ी लगभाग 10 घनमीटर है । चिरान टिम्बर जपत कर फर्नीचर मार्ट के विरुध कार्यवाही की गई है। . यह कार्यवाही सीसीएफ बीपीएल के निर्देशन मेकी गई है।  जिसमें डीएफओ विदिशा डीएफओ राजगढ़ एसडीओ विदिशा, एसडीओ सिरोंज राजस्व और पुलिस अधिकारियों शामिल रहे उलेखनीय है कि विगत चार माह से लटेरी क्षे त्र मे हो रहे अबैध वनो की कालाबाजारी को मीडिया एवं जागरूक नागरिकों द्वारा लगातार उठाया जा रहा था 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज