गंजबासौदा
संत हिरदाराम साहिब जी के मार्गदर्शन में संचालित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ द्वारा नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवर आचार्य विद्यासागर महाराज जी के 76 वे जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवाभावी संस्था दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ के विशेष सहयोग से आज 9 अक्टूबर 2022 रविवार को हितकारिणी धर्मशाला में निशुल्क नेत्र शिविर का कैंप आयोजित किया गया
समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह एवं सचिव सुरेश तनवानी ने बताया सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ से पधारे हुए डॉक्टर ईश् चोबे, डॉक्टर कुलदीप पांडेय, एवं कैंप इंचार्ज रमेश केसवानी द्वारा 131 नेत्र रोगियों की ओपीडी जांच की गई इसमें से 50 नेत्र रोगियों को बसों द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए बैरागढ़ भेजा गया एवं 61 नेत्र रोगियों को जांच उपरांत निशुल्क दवाइयां दी गई वहीं 20 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच कर चश्मे के नंबर निकलवाने की सलाह दी गई
एवं वही भोजनालय पर आचार्य विद्यासागर महाराज जी के जन्मदिन के उपलक्ष में 200 से अधिक लोगों को भोजन के पैकेट मैं खीर पूड़ी सब्जी फ्रूट वितरित किए गए
नेत्र शिविर के कैम्प में नेत्र शिविर नागरिक समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह, सचिव सुरेश तनवानी, नेत्र जांच में सहयोगी महेंद्र सिंह सूर्यवंशी, राम गोपाल गुप्ता, नेतराम मिश्रा, एड, मुकेश रघुवंशी,सह सचिव विनीत अरोरा ,महेंद्र सिंह ठाकुर फौजी, दयाशंकर जायसवाल ,हरि सिंह ठाकुर
शिवराम झा, देवी प्रसाद भावसार,ओम प्रकाश प्रजापति, मयंक टॉक,नाटू भाई पटेल, रामबाबू दुबे,संतोष शर्मा , देवी लाल कुशवाह सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें