कार्यालय ग्राम पंचायत हरदूखेड़ी के द्वारा पंचायत के अंतर्गत ग्राम बहरोट में संचालित देसी विदेशी शराब की दुकान के प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया जिसमें पंचायत मैंआज दिनांक तक पंचायत विकास कर ,बा पंचायती द्वारा पूर्व में अनुमति जारी करने की कॉपी मांगी गई जिसमें शराब दुकान के प्रबंधक द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी को नोटिस देने की बात कही और प्रबंधक का कहना था कि हम तो शासकीय टेंडर के माध्यम से दुकान लेते हैं और तत्पश्चात संबंधित विभाग के अधिकारी पुष्पेंद्र ठाकुर से बात की तो उन्होंने आवेदन तो रख लिया किंतु रिसीविंग देने से मना कर दिया है इससे यह स्पष्ट होता है की ग्राम पंचायत में पूर्व से कोई अनुमति नहीं ली गई और आज दिनांक तक पंचायत में कोई विकास कर भी जमा नहीं किया गया इस प्रकार हमारी भोली भाली जनता से पैसे लूटते हैं तथा पंचायत को विकास के नाम पर चूना लगा रहे हैं और कागजों में ग्रामीण की दुकान बता कर लाखों रुपए का टेंडर में छूट ली जाती है इस पर पंचायत के का कहना है अगर 7 दिवस के अंदर पूर्व की अनुमति पंचायत अनुमति , ब टैक्स की रसीद नहीं दिखाई गई तो वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई है
तथा पंचायत के सचिव का कहना है की पंचायत में मिलीभगत से कई प्रकार की धांधली चल रही थी किंतु अब यह सब नहीं चलेगा इसी प्रकार ग्राम के
सरपंच अशोक कुशवाह का कहना है कि आने वाले कुछ ही दिनों में पंचायत क्षेत्र में चल रहे गार्डन और कई प्रकार के व्यवसाय निजी धंधे बा संपत्ति कर और पूरे पंचायत मे बिना अनुमति के भवन निर्माण ना करें इसके लिए पूर्व में अनुमति लें इसके पश्चात मकान का निर्माण करें क्योंकि क्षेत्र में कई अवैध कॉलोनी कट रही है उनको भी हम विशेष रूप से नोटिस देंगे और उनसे लाइसेंस संबंधित दस्तावेज जमा करने के लिए निर्देश देंगे अगर उक्त किसी भी करदाता ने अपने दस्तावेज देने में आनाकानी करते हैं या जमा नही करते हैं तो संबंधित गार्डन संचालक कॉलोनाइजर या संपत्ति कर दाता या भवन निर्माण दाता के प्रति कार्रवाई की जाएगी जिससे कि हमारे ग्राम पंचायत में अवैध रूप से निर्माण गतिविधियो पर रोक लगाई जा सके तथा हमारे पंचायत में हमारे गांव में निर्माण कार्य को गति प्रदान की जा सके तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए जिससे हम समय पर सफाई बिजली की सेवाएं हमारे नल जल की सेवा हमारे पंचायत वासियों को दे सकें,,,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें