मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के उत्कृष्ट कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा
प्रभारी मंत्री द्वय ने अभियान के कार्यों की समीक्षा की
विदिशा,
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत विदिशा जिले में क्रियान्वित कार्यों की समीक्षा अभियान हेतु नियुक्त प्रभारी मंत्री द्वय के द्वारा आज सोमवार को विदिशा के नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में की गई है।
खेल और युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया तथा पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने अभियान का विदिशा जिले में कैसे सुव्यवस्थित रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है, उपलब्धियां कैसे हासिल की हैं जिस कारण से प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में विदिशा जिला चौथे स्थान पर है। इसके अलावा जिले में हुए नवाचारों से अवगत होने के उपरांत जिले के कार्यो। व प्रशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा मंत्री द्वय मीडिया से संवाद के दौरान अभिव्यक्त की।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी, कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा, शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह, बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन, विदिशा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शर्मा, सांसद प्रतिनिधि द्वय श्री राकेश शर्मा, श्री कैलाश रघुवंशी, जिला क्राईसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य डॉ राकेश जादौन समेत जनपदों के अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर श्री वृन्दावनसिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रशासन से कहा कि जब भी कोई हितग्राही आता है तो उसके पास अन्य आवश्यक दस्तावेज हैं कि नहीं की जानकारी भी संकलित की जाए ताकि भविष्य में यदि उसके पास समग्र आईडी के अलावा अन्य कोई दस्तावेज नहीं हैं तो उसकी पूर्ति प्रशासन की पहल पर शीघ्र हो सके। ताकि भविष्य में उसे उन दस्तावेजों के लिए पृथक से भटकना ना पड़े।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बैठक के प्रारंभ में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शुभारंभ होने के पहले जिले में किए गए पूर्व प्रबंधों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए अभियान के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु ग्राम पंचायत से लेकर वार्ड तक हितग्राहियों के चिन्हांकन की प्रक्रिया, जानकारी देने की प्रक्रिया के अलावा अधिकारियों के क्लस्टर गठित कर उनसे लिए गए कार्यों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें