बेरोजगारी पर बड़ा अभियान ,19 को दिग्गजों का बासोदा में मंथन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022

बेरोजगारी पर बड़ा अभियान ,19 को दिग्गजों का बासोदा में मंथन

बेरोजगारी पर बड़ा समागम 
ईकटठे होंगे दिग्गज मंथन 19 को गंजबासौदा में 

विदिशा/गंजबासौदा (नितिन नेमा)

लगातार महामारी का रूप ले चुकी बेरोजगारी, बड़ती रोजगार की समस्या मंहगाई पर आखिर मजबूरन बुद्धि जीबीयो,समाजसेवियों को आगे आना पड़ा विगत वर्षों से लगागातार युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे है न नौकरी है न रोजगार बिकराल होती बड़ती बेरोजगारी के खिलाफ एक मंच पर होंगे रोजगार समर्थक बड़े आंदोलन की ओर बड़ते कदम   हमारे देश में बेरोजगारी एक विकराल समस्या बनती जा रही है, जिससे युवाओं में हताशा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
 ऐसे वातावरण में *सम्यक अभियान* युवाओं में आशा की किरण है, सम्यक अभियान के तत्वावधान में *सम्यक अभियान कॉन्फ्रेंस* का आयोजन होने जा रहा है।  जाने-माने विचारक और लेखक *श्री भास्कर राव रोकड़े जी* इस आयोजन में युवाओं के सुनहरे भविष्य की नींव रखने जा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री वीरसिंह रघुवंशी मुख्यअतिथि रोकडेजी विशेष अतिथि दामोदर यादव,कुशवाह समाज के प्रदेश अध्यक्ष योगेश कुशवाह,जिला पंचायत सदस्य सीमा अहिरवार, लक्ष्मण सिंह गुर्जर, अशोक कुशवाह सरपंच, जनपद सदस्य निर्वेश मैना, साबिर भाई विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे

 कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति सादर अपेक्षित है । कृपया अवश्य पधारें।
 स्थान - *मानस भवन, पुराना मेला ग्राउंड* गंजबासौदा जिला-विदिशा
 

 समय- दोपहर 1बजे
आयोजक- *संतोष शर्मा (कोऑर्डिनेटर) सम्यक अभियान गंजबासौदा-ग्यारसपुर 7999459700,9425130333*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज