गंजबासौदा..( हरीश भावसार )
दो वार्डों की वर्षों पुरानी समस्या से निजात दिलाई न.पा. अध्यक्ष शशि/अनिल यादव ने वार्ड क्रमांक 9 एवं 14 की एक बड़ी समस्या जिसकी नागरिकों ने क ई बार शिकायत की जनप्रतिनिधियों से मांग की लेकिन कुछ नहीं हुआ आखिर नपा.अध्यक्ष के आदेश पर वर्षों से नगरपालिका का कचरा खाली हो रहा था उसकी शिफ्टिंग ट्रेचिंग ग्राउंड में प्रारंभ हो गई है पूर्व में जनता ने कई बार मुख्य नगर पालिका तत्कालीन अध्यक्षों से शिकायत की कलेक्टर को शिकायत की यहां तक कि एनजीटी में भी शिकायत के बाद कोई हल नहीं निकला वर्तमान नगर पालिका अध्यक्षा महोदया का भी स्वप्न है कि नगर की पारासरी को साफ स्वच्छ बनाएंगे उसी दिशा में उन्होंने एक कदम और उठाया और पारासरी के किनारे वर्षों से जमा होता आ रहा कचरे को ट्रेंचिंग ग्राउंड में शिफ्ट करने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है शीघ्र ही सारा कचरा यहां से उठाकर ट्रेंचिंग ग्राउंड में शिफ्ट कर दिया जाएगा जिससे वहां होने वाली समस्या से लोगों को निजात मिलेगी और पारासरी नदी उस घाट पर अपने मूल स्वरूप में वापस आ पाएगी । उनकी इस कार्यवाही के लिए स्थानीय निवासियों ने नगरपालिका अध्यक्ष को धन्यवाद दिया एवं उनका आभार माना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें