तेंदुए की मौत से सनसनी
विदिशा/गंजबासौदा ( नितिन नेमा )
जिले के त्योंदा तहसील के पीर पहाड़ी के जंगल में सड़क दुर्घटना में तेंदुए की मौत हो जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
अभी तक तेंदुआ के होने की सूचनाएं मिल रही थीं, लेकिन वन विभाग के प्रयासों के बाद भी तेंदुआ का कोई पुख्ता पता नहीं मिल रहा था। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि तेंदुए का पूरा परिवार जंगल में मौजूद है और बरसात में इसके पदचिन्ह भी मिले हैं। लेकिन आज जब सड़क पार करते समय तेंदुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसकी मौत हो गई। उसके पश्चात इस खबर की पुष्टि के साथ-साथ लोगों में तेंदुआ होने का डर भी सताने लगा है और पूरे इलाके में दुर्घटना की खबर के साथ ही सनसनी फैल गई है। कल 22 अक्टूबर को सुबह पशु चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। उसके पश्चात उसे वन विभाग को सौंप दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें