एक दिन पहले लगे जाम के बाद जागा प्रशासन नियुक्त किये यातायात प्रभारी क्योंकि कल खुद जाम मे फंस गये गये थे अनुविभागीय अधिकारी बड़ती जाम की स्थिति को देखते हुए बरेठ रोड कुमुद पैलेस होटल के चौराहे पर ट्राफिक पुलिस ने संभाला मोर्चा अब जरूरत है नगर से अतिक्रमण हटाने की बीच रोड लगनेवाले सब्जी ठेलों को हटाने की तब ही मिल सकती है नगर को जाम से मुक्ति
* गंजबासौदा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें