ग्यारसपुर गंजबासौदा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले हैदरगढ़ से मिर्गननाथ धाम तक जो रोड भ्रष्टाचार के कारण पिछले कई वर्षों से कच्चा पड़ा है जिसके। लिए मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रालय, लोक निर्माण विभाग अर्थात ऊपर से लेकर नीचे तक सभी विभागों ,अधिकारियों को आवेदन देने के बाद विधायक से लेकर स्थानीय प्रतिनिधियों तक सभी को बार बार आवेदन प्रार्थना करने के बाद भी रोड की स्तिथि ज्यों की त्यों है पूरे क्षेत्र के लोग बरसों से परेशान है अतः अब क्षेत्र की जनता भैयालाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में आर पार के मूड में है और इसीलिए कल 1 नवंबर से दोपहर 1 बजे से भैयाजी श्रीवास्तव सागौनी वाले आमरण अनशन अर्थात अन्न जल का त्याग कर रहे हैं जब तक सरकार/शासन/प्रशाशन द्वारा मांग को लिखित रूप में स्वीकार नहीं किया जाता तब तक यह आमरण अनशन जारी रहेगा
गंजबासौदा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें