राज्य सरकार और उसके मुखिया शिवराजसिंह चौहान ने मानवता को दी तिलांजलि
मप्र स्थापना दिवस पर करोड़ांे रू. खर्च कर रंगारंग कार्यक्रम कर मोरबी में
मृत व्यक्तियों का परिहास उड़ा रही है मप्र सरकार: विभा पटेल
प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यस्था से आपराधिक प्रवृति बेखौफ: विभा पटेल
भोपाल,
मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर श्रीमती विभा पटेल ने गुजरात के मोरबी मंे केवल पुल टूटने से 134 व्यक्तियों की हुई दुखद मृत्यु और खंडवा जिले के सटे जसवाड़ी गांव में चार वर्षीय मासूम बालिक के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद भी राजधानी भोपाल में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर बृहद पैमाने पर किये जा रहे सांस्कृति कार्यक्रम के आयोजन को राज्य सरकार की निर्लज्जता करार देते हुए कहा कि इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद मप्र सरकार कितनी बेशर्मी से यह आयोजन कर झूठी शान लूटने और सुर्खियां बंटरोने का काम कर रही है।
श्रीमती पटेल ने कहा कि यह अत्यंत शर्मनाक एवं दुखद है कि भाजपा 11 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के कारण राज्य सरकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रही है। राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा यह तामझाम सरकार की असंवेनशीलता और अनैतिक चरित्र को प्रदर्शित करता है।
श्रीमती पटेल ने कहा कि यदि रंगारंग कार्यक्रम पर सरकार करोड़ांे रूपये खर्च करने के बजाय उक्त राशि मोरबी में पुल टूटने के हादसे में मृतकों के परिजनों को देती तो शायद पीड़ित मानवता को राहत पहुंचती, लेकिन शिवराज सिंह चौहान की सरकार अपनी राजनीतिक ब्रांडिंग एवं आसन्न विधानसभा चुनाव की खातिर जनता की गाढ़ी कमाई ऐसे आयोजनों में उड़ा रही है, जबकि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बदतर है, सड़कों के नाम पर शहर मंे गड्ढे बचे हैं, स्कूल के भवनों में विद्यार्थियों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
श्रीमती पटेल ने कहा कि वहीं प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था से आपराधिक मानसिकता के व्यक्तियों में कानून का कोई खौफ नहीं हैं। हाल ही मंे खंडवा जिले में आदिवासी मासूम बालिका सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हो गई, उसके बावजूद भी अपने आप को भांजियों का मामा कहलवाने का ढोंग करने और स्वांग करने वाले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की संवेदना नहीं जागी? ये घटना जहां एक और पुलिस की सुस्ती की कलई खोलता है, वहीं कानून-व्यवस्था पर एक तमाचा भी है।
श्रीमती पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब बौखला गये हैं, इसके चलते वे मानवीयता को तिलांजलि देकर सिर्फ और सिर्फ अपने राजनैतिक प्रचार पर ध्यान दे रहे हैं। जनता से जुड़ीं तमाम व्यवस्थाएं धरातल पर पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं। आम नागरिक परेशान है, लेकिन मुख्यमंत्री दिखावा करने के अतिरिक्त कुछ करना ही नहीं चाहते।
श्रीमती पटेल ने कहा कि अब पूरे प्रदेश में महिला कांग्रेस राज्य सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर करने का अभियान चलायेगी, जिसमें सरकार की कथनी और करनी की पोल खोल जनता को भाजपा की जनविरोधी नीतियों की हकीकत बतायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें