*लोक संस्कृति से जुड़े लोकगीत एवं लोक नृत्यों की प्रस्तुतियों को एकटक देखते रहे दर्शकगण*
विदिशा,
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की संध्या पर संस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय, विदिशा में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन और कन्या पूजन से हुआ।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, विदिशा ने सभी को मध्यप्रदेश के स्थापना-दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं। हमारी समृद्धि ही हमारी पहचान है।
पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टंडन ने राज्य के गठन के इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि एक राज्य के रूप में देश के विकास में लगातार योगदान देते रहे हैं। विकास यात्रा दिनोंदिन उन्नति की ओर अग्रसर हो रही है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ॰ मंजू जैन ने आगंतुक अतिथियों का महाविद्यालय में स्वागत करते हुए स्थापना दिवस की बधाई दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेला में गीत और नृत्य से सजी रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने का काम किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शासकीय कन्या महाविद्यालय, विदिशा की ओर से प्राची शर्मा ने कत्थक, मोनिका शर्मा एवं साथियों ने बुंदेलखंडी लोकगीत, पलक परमार एवं साथियों ने बधाई लोकनृत्य, अवनी भार्गव ने ग़ज़ल की प्रस्तुति दी। एसएसएल जैन महाविद्यालय, विदिशा की ओर से घूमर नृत्य तथा देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया। सेंटमेरी काॅलेज विदिशा ने आदिवासी लोकनृत्य 'महुआ झरे' को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के गान से हुआ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी सांसद प्रतिनिधि द्वय श्री राकेश शर्मा और श्री कैलाश रघुवंशी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि , पुलिस अधीक्षक ,डॉ॰ मोनिका शुक्ला, विदिशा एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा डिप्टी कलेक्टर आरती यादव तथा सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक डॉक्टर पीके मिश्रा सहित
नगर के अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ, कार्यक्रम का संचालन प्रो. रवि रंजन और प्रो. अस्मुरारी मिश्र ने किया। औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डॉ॰ रेखा श्रीवास्तव द्वारा किया महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने इसमें सक्रिय सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें