दसहरे पर राजपूत समाज गंज बासौदा द्वारा सस्त्र पूजन कर वाहन रैली निकाली गयी।
गंज बासौदा-
प्रति वर्ष की भांति इस पर्व पर श्री महाराणा प्रताप राजपूत समिति गंजबासौदा द्वारा महाराणा प्रताप भवन में सुबह 10 बजे शस्त्र पूजन किया गया। शास्त्र पूजन उपरांत वाहन रैली राजपूत भवन से से तिरंगा चौक, सिरोंज चौराहा,सावरकर चौक, जयस्तंभ चौक,स्टेशन से होते हुए वेहलोट बायपास होकर,कुमुद पैलेस होकर,जय स्तंभ चौक और जयस्तंभ चौक से वापस महाराणा प्रताप चौक पर समापन कर श्री महाराणा प्रताप की पूजा-अर्चना और माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर राकेश सिंह
ठा. विनोद सिंह राठौर,राजपूत समाज के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र सिंह राजपूत,ठा.जगदीप सिंह राजपूत, ठा. देवेंद्र सिंह जादौन समाज के अध्यक्ष अमान सिंह राजपूत, प्रवीण प्रताप जादोन, अमर सिंह तोमर,प्रमोद सिंह राजपूत,बसंत सिंह राजपूत, धीरेंद्र सिकरवार, अखिलेश सिंह राजपूत, निरंजन सिंह राजपूत, प्रताप सिंह राजपूत, सतनाम सिंह राजपूत, वीर बहादुर सिंह राजपूत, भूपेंद्र सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में राजपूत सरदार एवं बना उपस्थित रहै, सभी ने एक दूसरे को गले लगकर दशहरे पर्व की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम उपरांत विदिशा दशहरा उत्सव में शामिल हुए इस अवसर पर राजपूत समाज गंज बासौदा के अध्यक्ष अमान सिंह राजपूत का उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला टीम विदिशा एवं मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें