अशोकनगर में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा में गोलमाल के आरोप ,
चयन की सूचना के बाद वेटिंग की खबर से निराश हुये नागरिक की जांच की मांग
अशोकनगर.
प्राप्त जानकारी अनुसार अशोकनगर जिले में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में तहसील चंदेरी के लगभग 9 लोंगो का चयन लाटरी पद्धति से किया गया था जिनको बाकायदा विभाग द्वारा फोन लगाकर कामाख्या देवी दर्शन के लिए तैयार होने बोला गया लोगों ने बताया की उनको सूचना दी की आपका चयन हुआ है आपको टिकट 4 तारीख को मिल जायेंगे लेकिन ईंतजार के बाद कुछ यात्रियों को फिर फोन पर सूचनामिली की आपका नाम वेटिंग लिस्ट में है जब टारगेट फिकस है तो वेटिंग लिस्ट कैसी नागरिकों ने जिलाप्रशासन पर गोलमाल के आरोप लगाये है आखिर कैसे नामों मेें परिवर्तन हुआ जागरूक नागरिकों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से जांच की मांग की है
उनके नाम जिन्हें पहले सूचना दी बाद मे बदल गये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें