नशामुक्ति अभियान में तंबाकू गुटका के खिलाफ अभियान कब हर साल मले गुटके से होते है केंसर के शिकार - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 12 अक्टूबर 2022

नशामुक्ति अभियान में तंबाकू गुटका के खिलाफ अभियान कब हर साल मले गुटके से होते है केंसर के शिकार

जो वास्तव में जहर है उस पर कार्यवाही कब 
नशा मुक्ति अभियान के तहत सघन कार्यवाही जारी 
विदिशा, 
विदिशा जिले में नशाखोरी एवं अवैध शराब बेचने के अलावा अन्य नशा मुक्ति अभियान के तहत सघन अब कार्रवाई या जारी हैं 

लेकिन वास्तव में पूरे जिले में नासूर की तरह फैले  जहर जैसे राजश्री गुटका पाऊच ,हांथ से मलनेवाला गुटका जो खुलेआम प्रशासन की नाक के नीचे बिक रहा है उनही में से एक गांजा ,सफेद पाऊडर  ईन पर प्रशासन कब ध्यान देगा मले हुये गुटके तंबाकू एवं राजश्री गुटका से हर साल हजारों लोग केंसर जैसी बीमारियों की चपैठ मे आते है 
पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने बुधवार 12 अक्टूबर को पुलिस विभाग के माध्यम से विभिन्न स्तरों पर संपादित की गई जानकारी देते हुए बताया कि नशाखोरी एवं अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के तहत आज  एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आज ₹40000 कीमती ब्राउन शुगर थाना सिरोंज क्षेत्र अंतर्गत जप्त की गई है। आरोपी राधेश्याम पुत्र शिव नारायण 40 साल निवासी वार्ड नंबर 20 नजीराबाद भोपाल के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत संपूर्ण कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
       अवैध शराब बिक्री करने वाले 28 आरोपियों के विरुद्ध 28 अपराध पंजीबद्ध किए गए जिनसे 114 लीटर शराब जप्त की गई।अवैध शराब के विरुद्ध सभी होटल ढावा आदि की चेकिंग की गई। सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने पिलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 27 आरोपी के विरुद्ध 25 अपराध पंजीबद्ध किया गया।
  शराब पीकर वाहन चलाने के विरुद्ध सभी थानों में चेकिंग पॉइंट लगाकर ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चेक किया जाकर 2 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। थाना प्रभारियों द्वारा 33 मोहल्लों में नुक्कड़ बैठक ली जाकर नशाखोरी के विरुद्ध जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जिन स्थलों पर पूर्व में नशाखोरी की शिकायत रही है ऐसे विभिन्न 57 स्थलों पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई। पूर्व में अवैध शराब बिक्री एवं नशाखोरी में सलिप्त लोगों को थाने पर पूछताछ की जा रही है । इस अभियान को अब और अधिक सख्त किए जाने एवं प्रतिदिन स्तर पर कार्रवाई की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज