फिर लगने लगे जनसंपर्क पर भाई भतीजावाद के आरोप मीडिया संघ का एक माह में दूसरा ज्ञापन ,आंदोलन के मूड में संघ, - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 8 अक्टूबर 2022

फिर लगने लगे जनसंपर्क पर भाई भतीजावाद के आरोप मीडिया संघ का एक माह में दूसरा ज्ञापन ,आंदोलन के मूड में संघ,

जनसंपर्क संचालक से फिर मिले पत्रकार सोंपा ज्ञापन आंदोलन की तरफ बड़ते कदम 

भोपाल 
मुख्यमंत्री के विभाग जनसंपर्क मे बड़ते तापमान के बाद 
आर्थिक रूप जूझ रहे संपादकों ने फिर जनसंपर्क के खिलाफ आवाज उठाना शुरू किया  जनसंपर्क में चल रहै 3500 लगभग अखबारों को विज्ञापन कैसे मिलता है जांच की मांग की है  मीडिया संघ के अनुसार उक्त समाचारपत्र कर्मचारियों के सगे संबघियो के नाम बताये जा रहे है  प्रदेश मीडिया संघ ने आज जनसंपर्क  संचालक 
श्री आशुतोष जी को लघु पत्र पत्रिकाओं मैं ₹25000 का अक्टूबर का विज्ञापन देने के लिए देने के सामूहिक आवेदन दिया एवं जांच की मांग की 
 ज्ञात हो कि जनसंपर्क संचनालय पहले लघु पत्र पत्रिकाओं को 1 वर्ष में 6 विज्ञापन दिया करता था 
लेकिन वर्तमान में सिर्फ दो विज्ञापन 26 जनवरी एवं 15 अगस्त पर दे रहा है 
मध्य प्रदेश मीडिया संघ ने पहले भी मांग की थी कि पूर्व की तरह से एक वर्ष में 6 विज्ञापन दिए जाएं नहीं तो मजबूरन धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी 
इस कड़ी में आज  जनसंपर्क संचनालय में लघु पत्रिकाओं के संपादक उपस्थित हुए 
और अपने अपने विज्ञापन के आवेदन  सामूहिक रूप से संचालक जनसंपर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह जी को दिए 
संचालक महोदय जी ने विज्ञापन देने का आश्वासन दिया है
मध्य प्रदेश मीडिया संघ लघु पत्रिकाओं के संपादक जो जनसंपर्क संचनालय आए थे उनका आभार व्यक्त किया
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज