अबैध निर्माण वयान पर ,फिर विवादों में पूर्व मंत्री कांग्रेस का बड़ा आरोप , - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022

अबैध निर्माण वयान पर ,फिर विवादों में पूर्व मंत्री कांग्रेस का बड़ा आरोप ,

फिर विवादों में पूर्व मंत्री ईमरती देवी ,लगे आरोप 

भारतीय जनता पार्टी में भूमाफिया गुट के नाम से कुख्यात
लुटेरों का एक और कारनामा: मिथुन अहिरवार कांग्रेस नेता 

भोपाल,
हरीश भावसार,
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने कहा है कि भाजपा की कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त इमरती देवी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे लोगों को अवैध कब्जे करने को लेकर उकसा रही हैं एवं बाबा साहब की मूर्ति को सामने रखने की बात कह रही हैं। इस वीडियो के माध्यम से इमरती देवी ने शिवराज सरकार की पोल खोली है कि वह शिवराज सरकार जो दलितों के नाम पर वोट तो लेना चाहती है परंतु उसके पास बाबा साहब की मूर्ति के लिए एक इंच जमीन भी नहीं है, मध्य प्रदेश की जमीन भाजपा नेताओं एवं भू माफियाओं के लिए आरक्षित है।
श्री अहिरवार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक इमरती देवी यह भी कहते हुए नजर आ रही हैं कि 41 लाख रुपए का अवैध निर्माण उन्होंने इस जमीन पर करवा लिया है, क्या शिवराज सिंह चौहान गुट में यह हिम्मत है कि सिंधिया गुट के नेता के द्वारा करवाए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला सकें?
श्री अहिरवार ने कहा कि साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रभात झा क्या सिंधिया को इसी वजह से भू-माफिया बताते थे इस बात का जवाब सिंधिया गुट एवं शिवराज गुट दोनों को देना चाहिए?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज