भोपाल निवासी युवा समाजसेवी विवेक नामदेव ने 51 लाख व्रक्ष लगाने का संकल्प लिया है लगातार व्रक्षमित्र समाजसेवी द्वारा जगह जगह हर जिले मे जाकर व्रक्ष लगाये जा रहे हे ईस अभियान मे नामदेव समाज के जगह जगह विवेक नामदेव द्वारा सहयोगी सहित 101 व्रक्ष अनेकों जिलों मे लगाये जा चुके है क ई जगह विवेक जी का सामाजिक संम्मान भी हुआ लोगों ने सराहना की ईसी तारतम्य मे 27 नवंबर को भोपाल स्तिथ जवाहर चौक पर 101 वृक्ष लगाएं जिसमें बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक एवं युवा साथी उपस्थित रहे विवेक नामदेव के 51 लाख वृक्षारोपण के संकल्प मे अब तक 59 हज़ार वृक्ष लगाएं जा चुके है
ट्री मैन विवेक नामदेव ने जवाहर चौक भोपाल पर 101 वृक्ष लगाएं इस अवसर पर नामदेव समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे विवेक ने मध्यप्रदेश में 51 लाख वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है के इसी के तहत वो 2018 से निरन्तर वृक्षारोपण करते आ रहे है और अब तक 59 हज़ार वृक्ष लगा चुके है विवेक को ट्री मैन के नाम से जाना जाता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें