बाबासाहेब डॉ अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया भारतीय संविधान दिवस
गंजबासौदा ,
संविधान दिवस के अवसर पर अंबेडकर चौक पर कार्यक्रम आयोजित कर संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजाक्स संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष एल आर अहिरवार ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में हार्ट फुलनेस के मध्य प्रदेश के प्रभारी श्री गजेंद्र सिंह गौतम,अध्यापक संघठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री पृथ्वीसिंह रघुवंशी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गौ सेवा के राष्ट्रीय सह संयोजक सैयद शफाकत हुसैन कादरी, प्रसिद्ध एडवोकेट इमरतलाल तिलवार , वार्ड नंबर 10 के पार्षद मनोज अहिरवार एवं किसान नेता खूब सिंह लोधी
थे। इस अवसर पर अहिरवार ने कहा कि हमें आज जो कुछ भी मिला है वो बाबा साहेब की देन है सभी वक्ताऔ ने राष्ट्रहित मे कानूनो का पालन करने की याद दिलाते हुऐ संविधान के मूल अधिकार एवं कर्तव्य बताते हुऐ राष्ट्रीय ध्वज , राष्ट्रगान राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रीय प्रतीको का सम्मान करने की शपथ दिलाई एवं संविधान की उदेदशिका पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर संविधान के प्रति जागरूकता बढाने वक्ताओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किऐ ।सभी ने भारत के विकास के लिऐ संविधान के पालन का आहवान किया । अगर हम सभी सडक पर स्कूल मे अस्पताल मे रेल मे उनके लिए बनाऐ कानूनो का पालन करे देश एक दिन मे महाशक्ति बन जाऐ । इस अवसर कार्यक्रम का संचालन अजाक्स के संभागीय महासचिव संजय अहिरवार ने किया जबकि आभार अपनी कविता के माध्यम से कवि प्रमोद अहिरवार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सुंदर सूर्यवंशी
, मनोज अहिरवार शिक्षक ,वृंदावन पुजारी जी
प्रिंस, राम सिंह दिवाकर धर्मेंद्र दिवाकर जवाहर दादा राधेश्याम जाटव उमेश नामदेव गोपाल जाटव विपिन जैन गोविंद पेटर मनोज कुमार विनोद श्रीवास्तव शिक्षक ने भी अपने विचार व्यक्त किऐ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें