*राष्ट्र सेविका समिति ने निकाला पथ संचलन*
विदिशा,
राष्ट्र सेविका समिति की मातृशक्ति ने रविवार को नगर में पथ संचलन किया। राष्ट्र सेविका समिति नगर विदिशा के इस विराट पथ संचलन “जयोस्तुते” में बड़ी संख्या में सेविका माताओं -बहिनों ने सहभागिता की। दोपहर 2 बजे से परिणय गार्डन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अंजली ताई हार्डीकर थीं। अध्यक्षता समाजसेवी श्रीमती इंदिरा शर्मा ने की। इस कार्यक्रम में अमृत वचन, सांगिक गीत, अध्यक्षीय उद्बोधन और बौद्धिक हुआ। प्रार्थना के पश्चात पथ संचलन आरंभ हुआ जो नगर के निर्धारित मार्ग से होता हुआ पुनः आयोजन स्थल परिणय गार्डन पहुंचा।
संचलन से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती इंदिरा शर्मा ने मातृशक्ति को सजग एवं सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया। वहीं समिति की प्रांत संपर्क प्रमुख अंजली ताई हार्डीकर ने दिया। वंदनीया मौसी जी लक्ष्मीबाई केलकर की पुण्यतिथि पर आयोजित ऐसे संचालन के संबंध में उन्होंने सेविकाओं को जानकारी दी। उन्होंने संगठन की स्थापना और इसके उद्देश्य के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। वही वर्तमान समय में मातृशक्ति के विरुद्ध किए जा रहे षड्यंत्रों, लव जिहाद आदि से पूरे हिंदू समाज को सावधान रहने की बात कही।
*मुख्य मार्गो से निकली सेविकाएं समाज ने की पुष्प वर्षा*
आयोजन स्थल से बौद्धिक एवं प्रार्थना के बाद पथ संचलन प्रारंभ हुआ। संचलन बजरिया होते हुए तिलक चौक पहुंचा। तिलक चौक से निर्धारित मार्ग माधवगंज होते हुए पुनः आयोजन स्थल पहुंचकर संचलन पूर्ण हुआ। जिस जिस मार्ग से भी सेविकाओं का संचलन निकला समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर भावभीना स्वागत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें