गांधी भवन ,पॉलिटेक्निक चौराहा, भोपाल में नामदेव समाज ने मनाई नामदेव जयंती
भोपाल,
संत श्री नामदेव जी का 752 वां प्रकटोत्सव सामूहिक समारोह बड़े धूम धाम से मनाया गया।
इस महोत्सव के मुख्य अतिथि हुजूर विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा थे। उन्होंने अपने सार गर्भित उदबोधन में संत श्री नामदेव जी की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा बताया कि जब देश में हिंदू समाज पर अत्याचार चरम सीमा पर था तब उस काल में हमारे संतों ने अपनी वाणी से सनातन धर्म की अलख जगाए रखी। उसी संतों की कड़ी में संत श्री नामदेव जी भी थे ।
माननीय विधायक जी ने घोषणां कि बैरागढ़ क्षेत्र में करीब एक सौ एकड़ क्षेत्र में एक पार्क बनाया जा रहा है जिसमें संत श्री नामदेव जी प्रतिमा स्थापित की जा सकेगी।
समारोह की शुरुआत संत श्री नामदेव जी की मंगल आरती और पूजन हुई। तत्पश्चात मनोरंजक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक गीत, गाने और नृत्य प्रस्तुत किए। साथ ही बच्चो द्वारा सुंदर पेंटिग और रंगोली कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चों के सभी कार्यक्रम में समिति द्वारा उनको पारितोषिक दिया गया ।
इस सामूहिक महो उत्सव में समाज के करीब एक हजार सामाजिक बंधुओं ने उपस्थित होकर आध्यामिक सामाजिक और मनोरंजक विविध कार्यों का आनंद लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व श्री dr अरविंद नामदेव, दीपक नामदेव, नवीन नामदेव, अरुण नामदेव, मनोज नामदेव, एम एल नामदेव, जी एस चंद्रा, एस के में नामदेव, हरी शंकर नामदेव, भारत नामदेव,पी एन विरबा, योगेश वैद्य,श्रीमति शशि नामदेव, श्रीमति मंजू नामदेव, श्रीमति भगवती नामदेव dr श्रीमति जाया नामदेव श्रीमति रिचा वैद्य आदि को विशेष सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें