धरने पर बैठे श्रीवास्तव को जबरन बलपूर्वक भर्ती कराया प्रशासन ने आज फिर बैठेंगे श्रीवास्तव जनता में रोश जनप्रतिनिधि गायब., - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 4 नवंबर 2022

धरने पर बैठे श्रीवास्तव को जबरन बलपूर्वक भर्ती कराया प्रशासन ने आज फिर बैठेंगे श्रीवास्तव जनता में रोश जनप्रतिनिधि गायब.,

ग्यारसपुर गंजबासौदा 
ग्यारसपुर तहसील के हैदरगढ़ थाना अंतर्गत मृगन्नाथ प्राकृतिक एवं पर्यटक स्थल तक सड़क की मांग को लेकर विगत 1 नवंबर से भैया लाल श्रीवास्तव के द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा था जो कि शांतिपूर्ण तरीके से जारी था गुरुवार देर रात करीब 12:00 बजे तक प्रशासनिक अधिकारियों ने भैया लाल श्रीवास्तव को अनशन से उठाने का प्रयास मौखिक आश्वासन देकर किया था लेकिन आमरण अनशन करता भैया लाल श्रीवास्तव लिखित आश्वासन पर अड़े हुए थे जिसके बाद रात करीब 3:00 बजे बिना पूर्व सूचना के आमरण अनशन करता भैया लाल श्रीवास्तव को प्रशासनिक एवं चिकित्सा टीम के द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के एंबुलेंस में बैठा कर जिला चिकित्सालय भर्ती करा दिया गया था वहीं दूसरी ओर समर्थकों के द्वारा आमरण अनशन जारी रखने का फैसला लिया गया था शुक्रवार सुबह आमरण अनशन करता के पुत्र से मिली जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल से छुट्टी करा कर आमरण अनशन करता पुनः अनशन स्थल पर बैठने जा रहे हैं एवं मांग पूरी होने तक अनशन जारी करने की बात कही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज