राशन वितरण में पर्ची का झंझट खत्म, मोबाइल पर आएगा मैसेज कि कितना मिला राशन - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 31 दिसंबर 2022

राशन वितरण में पर्ची का झंझट खत्म, मोबाइल पर आएगा मैसेज कि कितना मिला राशन

राशन वितरण में गड़बड़ी रोकने नई व्यवस्था

पर्ची का झंझट खत्ममोबाइल पर आएगा मैसेज कि कितना मिला राशन

विदिशा,

       राशन दुकानों पर राशन लेने के लिए पीओएस पर अंगूठा लगाते ही मोबाइल पर मैसेज आएगा कि हितग्राही को कितना  मात्रा में राशन मिला है। यदि मेसेज पर दर्ज मात्रा से कम राशन दिया जा रहा है तो हितग्राही तुरंत खुद ही अपने साथ हो रही राशन की गड़बड़ी को समझ सकेगा।

               विदिशा जिले में भी राशन वितरण में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए नई व्यवस्था की गई हैं। अभी पीओएस पर अंगूठा लगाते ही पर्ची निकलती है इसमें हितग्राहियों को दिए जाने वाले राशन की मात्रा दर्ज रहती हैलेकिन पर्ची हितग्राही को नहीं मिलती। और इससे हितग्राही को पता नहीं चलता कि उसे कितना राशन मिलना था।

               जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि अब पीओएस पर अंगूठा लगाते ही हितग्राही के मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा जिसमें उसे मिलने वाले राशन की मात्रा दर्ज होगी। इसके लिए राशन की  पर्ची में इ-केवायसी कराया जा रहा हैजिसमें हितग्राही व परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड व मोबाइल नंबर दर्ज किए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज