*6 वीं कैडेट और 34 वीं जूनियर/सीनियर Taekwondo प्रतियोगिताओं में सागर में 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आयोजित - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 31 दिसंबर 2022

*6 वीं कैडेट और 34 वीं जूनियर/सीनियर Taekwondo प्रतियोगिताओं में सागर में 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आयोजित

*6 वीं कैडेट और 34 वीं जूनियर/सीनियर Taekwondo प्रतियोगिताओं में सागर में 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आयोजित हुई
सागर/विदिशा 
सौम्या रधुवंशी ने –55kg जूनियर फाइट वर्ग में गोल्ड मेडल
देवांश सोलंकी ने +68kg कैडेट फाइट वर्ग में सिल्वर मेडल 
हनी रैकवार –49 kg जूनियर फाइट वर्ग में सिल्वर मेडल
अंकित कुशवाह ने –44kg जूनियर  फाइट वर्ग में सिल्वर मेडल
अविरल अवस्थी ने –63kg जूनियर वर्ग में फाइट में ब्रॉन्ज मेडल
तनिष्का पंथी ने कैडेट –45kg वर्ग फाइट में ब्रॉन्ज मेडल 
कनक कुशवाह, हर्षिता विश्वकर्मा, हनी रैकवार पूम्से जूनियर ग्रुप में गोल्ड मेडल
ईशांत मोरेला Individual पूमसे कैडेट ग्रुप में सिल्वर मेडल 
हनी रैकवार जूनियर वर्ग पूमसे में ब्रॉन्ज मेडल
सक्षम जाटव ने जूनियर पूमसे individual में ब्रॉन्ज मेडल
हर्षिता विश्वकर्मा ने कैडेट individual में ब्रॉन्ज मेडल
अंशिका खरे ने individual सीनियर वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल
रितुल विश्वकर्मा ने individual सीनियर वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल
अंशिका खरे और रितुल विश्वकर्मा ने सीनियर वर्ग में pair ग्रुप में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए
इन सबके कोच ने भी –39 age group में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
इस प्रतियोगिता में बासौदा ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक और 9 कांस्य पदक कुल 18 पदक प्राप्त किए ,कोच हेमन्त कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नगर के 22 खिलाडियों ने हिस्सा लिया , साथ ही नगर के शैलेन्द्र कुशवाह, नीलेश कुशवाह और रितुल विश्वकर्मा जो नेशनल रेफ्री हैं इस प्रतियोगिता में  नैशनल रेफ्री की भूमिका निभाई मार्गदर्शक दिलीप थापा, आकाश अग्रवाल बच्चो को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की । समस्त स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलने के लिए चयन हुए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज