जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लोकार्पित अब मिलने लगेगी सुबिधा - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 1 जनवरी 2023

जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लोकार्पित अब मिलने लगेगी सुबिधा

सीटी स्कैन मशीन लोकार्पित

विदिशा

               श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय में स्थापित नवीन सीटी स्कैन आज जनप्रतिनिधियों के द्वारा लोकार्पित की गई। जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभांरभ श्री गणेश भगवान की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

               सीटी स्कैन कक्ष का जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर साथ में कुरवाई विधायक  हरिसिंह सप्रेविदिशा विधायक  शशांक भार्गवविदिशा जनपद अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशीपूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डनसांसद प्रतिनिधि द्वय  राकेश शर्मा कैलाश रघुवंशी मौजूद रहें।

               सीटी स्कैन के लोकार्पण उपरांत सबसे पहला सांठिया ग्राम के श्री भगवान सिंह की सीटी स्कैन विशेषज्ञों द्वारा की गई है। लोकार्पण अवसर पर कलेक्टर  उमाशंकर भार्गवपुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्लामुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एसएस कुशवाह समेत जिला चिकित्सालय के चिकित्सकगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

               सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे ने बताया कि चिकित्सकों के प्रिसकेप्शन के उपरांत जिला चिकित्सालय में स्थापित सीटी स्केन की सुविधा मरीजो को उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें बीपीएल एवं आयुष्मान कार्डधारकों को निःशुल्क एवं अन्य व्यक्तियों के लिए प्रति सीटी स्कैन दर 693 रूपए देय होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज